Highlightsदेवदत्त पडिक्कल ने राजकोट टेस्ट से पहले खेली 151 रन की पारीअपने चयन के फैसले को सही साबित करते हुए देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा शानदार शतक15 फरवरी से खेले जाने वाले मैच के अंतिम 11 में भी जगह बनाने का दावा ठोक दिया
IND vs ENG, 3rd Test: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद देवदत्त पडिक्कल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। अपने चयन के फैसले को सही साबित करते हुए देवदत्त पडिक्कल ने चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के सामने चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ ग्रुप सी रणजी ट्रॉफी मैच में 218 गेंदों में 151 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर अब देवदत्त पडिक्कल ने राजकोट में 15 फरवरी से खेले जाने वाले मैच के अंतिम 11 में भी जगह बनाने का दावा ठोक दिया है।
कर्नाटक के इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने अजीत अगरकर के सामने चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ एलीट ग्रुप सी रणजी ट्रॉफी मैच में 218 गेंदों में 151 रन बनाए। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर स्टैंड में मौजूद थे और संदीप वारियर, साई किशोर और विजय शंकर वाले आक्रमण के खिलाफ पडिक्कल की इस शानदार पारी का आनंद उठा रहे थे।
इससे पहले भी 9 फरवरी को पडिक्कल ने एक शानदार पारी खेली थी। पडिक्कल ने अपनी महत्वपूर्ण पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे जिसके दम पर कर्नाटक 366 रन बनाने में सफल रहा। इसी पारी के कारण कर्नाटक को पहली पारी की बढ़त पर 3 अंक हासिल हुए।
देवदत्त पडिक्कल इस रणजी ट्रॉफी सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार मैचों में तीन शतक लगाए हैं और 92.66 की शानदार औसत से 556 रन बनाए हैं। इस बीच, उन्होंने दौरे पर आई इंग्लैंड लायंस टीम के खिलाफ भारत ए के लिए 105, 65 और 21 के स्कोर भी बनाए।
बता दें कि तीसरा टेस्ट 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में शुरू होगा, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी, 2024 से रांची में शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा।
ऐसी है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, रवींद्र जड़ेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा (वीसी), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप