Aus vs WI 2024: वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया में केवल 2 मैच जीती, वनडे के बाद टी20 सीरीज हारे

Australia vs West Indies, 3rd T20I 2024: वेस्टइंडीज के लिए एक 'फील-गुड' जीत है और ऑस्ट्रेलियाई जमीन को छोड़ते हुए थोड़ा सा सूकुन महसूस करेंगे। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 13, 2024 05:25 PM2024-02-13T17:25:28+5:302024-02-13T18:59:49+5:30

Australia vs West Indies, 3rd T20I 2024 West Indies team won only 2 matches in Australia 8 matches lost T20 series after ODI West Indies win by 37 runs Andre Russell 29 balls 71 runs 4 fours 7 sixes | Aus vs WI 2024: वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया में केवल 2 मैच जीती, वनडे के बाद टी20 सीरीज हारे

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsडेविड वार्नर ने 81 रन की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।अंतिम टी20 मैच में इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराकर दौरे का अंत जीत से किया।

Australia vs West Indies, 3rd T20I 2024: वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। आज अंतिम टी20 मैच खेलकर दौरा खत्म किया। इस दौरान इंडीज टीम ने 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली। टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ। तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा (3-0) साफ हुआ। टी20 सीरीज 2-1 से हारे। अंतिम टी20 मैच में इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराकर दौरे का अंत जीत से किया। वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को प्लेयर ऑफ द मैच और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। यह वेस्टइंडीज के लिए एक 'फील-गुड' जीत है और ऑस्ट्रेलियाई जमीन को छोड़ते हुए थोड़ा सा सूकुन महसूस करेंगे। वार्नर ने 81 रन की शानदार पारी खेली।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बना सकी। रसेल ने 29 गेंद में 71 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। शेरफेन रदरफोर्ड ने 40 गेंद में 67 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। 

आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी से वेस्टइंडीज ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 37 रन की सांत्वना जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने  शुरुआती दो मैचों को जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर ली थी।

रसेल ने आखिरी ओवर में एडम जम्पा को खासतौर पर निशाना बनाते हुए सिर्फ 29 गेंदों में 71 रन बनाए, जबकि रदरफोर्ड ने 40 गेंदों में नाबाद 67 रन का योगदान दिया, जिससे वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 220 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पांच विकेट पर 183 रन ही बना पाया।

डेविड वॉर्नर ने 49 गेंदों में 81 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की दौड़ में बनाये रखा था। ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज ने पारी के 14वें ओवर में वार्नर और जोस इंग्लिस को आउट कर मैच का रुख मोड़ दिया। इस मैच के लिए टीम में वापसी करने वाले इस गेंदबाज ने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिये। एकदिवसीय श्रृंखला में अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले जेवियर बारलेट  ने टी20 में पदार्पण करते हुए अपनी लय जारी रखी। उन्होंने इस मैच में जॉनसन चार्ल्स (चार) और कायल मायर्स (11) को चलता किया।

जम्पा (37) ने इसके बाद रोस्टन चेज (37) को बोल्ड किया जबकि आरोन हार्डी ने रोवमैन पॉवेल  (21)  को चलता कर वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 79 रन कर दिया। रसेल और रदरफोर्ड ने इसके बाद बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंद में 139 रन की साझेदारी की। इस दौरान 19वें ओवर में जम्पा ने 28 रन लुटाये।

जिसमें रसेल ने चार छक्के और एक चौका लगाया। जम्पा ने चार ओवर में एक विकेट लेकर 65 रन लुटाये। टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गये। घरेलू मैदान पर संभवत: अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे वॉर्नर ने  25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। गेंदबाजी में स्पिनरों के आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के रन गति पर अंकुश लगा।

अकील हुसैन ने कप्तान मिचेल मार्श को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलायी।  इसके बाद चेज ने रन गति पर लगाम लगाकर शिकंजा कस दिया। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले मैक्सवेल इस मुकाबले में 12 गेंद में 12 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हुये। टिम डेविड ने 19 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ।

Open in app