पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के तीसरे सीजन की शुरुआत 22 फरवरी से हो रही है। आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली इस पाकिस्तानी टी20 लीग का पहला मैच पिछली चैंपियन पेशावर जल्मी और नई टीम मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन में पांच टीमें खेली थीं जबकि इस सीजन मं मुल्तान सुल्तांस के रूप में छठी टीम में शामिल की गई है। इस लीग के ज्यादातर मैच दुबई में खेले जाएंगे। लेकिन दोनों एलिमिनेटर और फाइनल पाकिस्तान में खेले जाएंगे। पीएसएल का तीसरा सीजन 22 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा।
पिछले साल के मुकाबले इस सीजन की टीमों में काफी बदलाव हुए हैं। इस साल हर फ्रेंचाइजी को पिछले सीजन में खेले खिलाड़ियों में से अधिकतम 9 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई, जबकि के खिलाड़ियों को कॉमन पूल में जाने के लिए रिलीज कर दिया गया। नई टीम मुल्तान सुल्तांस को ड्राफ्ट शुरू होने से पहले 9 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प दिया गया। इस सीजन के लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट पिछले साल नवंबर में पूरा हुआ था।
इस लीग का पहला सीजन 2016 में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीता था जबकि दूसरा सीजन 2017 में क्वैटा ग्लैडिएटर्स को हराकर पेशावर जल्मी ने जीता था।
PSL 2018 में ये छह टीमें ले रही हैं हिस्सा
कराची किंग्स (कप्तान: इमाद वसीम)
लाहौर कलंदर्स (कप्तान: ब्रैडन मैकलम)
इस्लामाबाद यूनाइटेड (कप्तान: मिस्बाह उल हक)
क्वैटा ग्लेडिएटर्स (कप्तान: सरफराज अहमद)
मुल्तान सुल्तांस (कप्तान: शोएब मलिक)
पेशावर जल्मी (कप्तान: डैरेन सैमी)
कहां से देख सकते हैं PSL का लाइव प्रसारण
पीएसएल के मैचों के भारतीय उपमहाद्वीप में लाइव प्रसारण का अधिकार डिस्कवरी चैनल के स्पोर्ट्स चैनल डि स्पोर्ट्स ने खरीदे हैं। इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय दर्शकों के लिए cricketgateway.com पर उबलब्ध होगी।