Pak vs Aus: 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान में, इन दो दिग्गज के नाम पर टेस्ट सीरीज, जानें इनके बारे में

Pak vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि पिछले महीने सिर में लगी चोट (कनकशन) से पूरी तरह से उबर चुके हैं और उन्हें 1998 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज का इंतजार है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 2, 2022 02:30 PM2022-03-02T14:30:18+5:302022-03-02T14:31:54+5:30

Pak vs Aus Both teams play Benaud-Qadir Trophy Pakistan captain Babar Azam and Australia captain Pat Cummins  | Pak vs Aus: 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान में, इन दो दिग्गज के नाम पर टेस्ट सीरीज, जानें इनके बारे में

दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक कराची में और तीसरा 21 से 25 मार्च तक लाहौर में खेला जायेगा।

googleNewsNext
Highlightsसिडनी में टी20 मैच के दौरान छक्का बचाने के प्रयास में सिर में चोट लगी थी।श्रीलंका के खिलाफ आखिरी तीन टी20 मैच नहीं खेल सके।आस्ट्रेलियाई टीम ने पिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर अभ्यास किया जहां पहला टेस्ट खेला जाना है।

Pak vs Aus: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 साल टेस्ट सीरीज हो रहा है। छह सप्ताह के इस दौरे में आस्ट्रेलिया की टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब उसने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी जबकि सीमित ओवरों के सभी मैच जीते थे।

श्रीलंका की टीम बस पर 2009 में आतंकी हमले के बाद विदेशी टीम पाकिस्तान का दौरा करने से कतराती रही हैं। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को अब रिची बेनो और अब्दुल कादिर ट्रॉफी दिया गया है। दोनों दिग्गज लेग स्पिनर थे। स्पिनर्स को मरणोपरांत ही सही, पर दोनों बोर्ड सम्मानित कर रहे हैं। 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इसका अनावरण किया। रिची बेनो ने 63 टेस्ट खेले। 248 विकेट अपने नाम किया हैं। बल्ले से 2201 रन बनाए। 1956 में पाकिस्तान का दौरा किया था। कादिर ने 67 मैच खेले। 236 विकेट हासिल किए। बल्ले से 1029 रन बनाए। वनडे में 132 विकेट निकाले।

आस्ट्रेलिया ने पांच साल पहले लाहौर में चर्च में आत्मघाती विस्फोट के बाद अपना दौरा रद्द कर दिया था। पाकिस्तान ने पिछले छह वर्षों में जिम्बाब्वे, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी की है, लेकिन आस्ट्रेलिया पहली शीर्ष टीम है जो पूर्ण द्विपक्षीय श्रृंखला के लिये पाकिस्तान का दौरा कर रही है।

पिछले साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। इन दोनों टीम को हालांकि इस साल के आखिर में पाकिस्तान दौरे पर आना है। आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच चार मार्च से रावलपिंडी में खेला जाएगा।

कराची 12 से 16 मार्च तक दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा और उसके बाद 21 से 25 मार्च तक लाहौर में तीसरा टेस्ट होगा। रावलपिंडी 29 मार्च से एकदिवसीय श्रृंखला की मेजबानी करेगा जबकि एकमात्र टी20 मैच पांच अप्रैल को खेला जाएगा। 

Open in app