ZIM vs SL, 1st Test: सुरंगा लकमल की घातक गेंदबाजी, श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा

Zimbabwe vs Sri Lanka, 1st Test: सुरंगा लकमल की घातक गेंदबाजी की मदद से श्रीलंका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंद दिया

By भाषा | Published: January 24, 2020 7:57 AM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका ने हरारे टेस्ट में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से दी मातदूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 170 पर सिमटी, श्रीलंका ने हासिल किया 14 रन का लक्ष्य

हरारे:  तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से श्रीलंका ने पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन गुरुवार को जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका ने जिंबाब्वे के 14 रन के लक्ष्य को तीसरे ओवर में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 जबकि ओशादा फर्नांडो चार रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी में 157 रन से पिछड़ने वाली जिंबाब्वे की टीम दूसरी पारी में लकमल (27 रन पर चार विकेट), लाहिरू कुमारा (32 रन पर तीन विकेट) और लसिथ एंबुलदेनिया (74 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में 170 रन पर आउट हो गई।

जिम्बाब्वे की ओर से दूसरी पारी में कप्तान सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि ब्रैंडन टेलर ने 38 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा रेगिस चकाबवा (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। दूसरा टेस्ट 27 जनवरी से इसी मैदान पर खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे के पहली पारी के 358 रन के जवाब में श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज की 200 रन की पारी की बदौलत 9 विकेट पर 515 रन पर पारी घोषित की थी।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमएंजेलो मैथ्यूजज़िम्बाब्वे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या