Zimbabwe vs England: 2003 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट मैच में जिंबाब्वे की मेजबानी, मई 2025 में खेला जाएगा, जानें शेयडूल

Zimbabwe vs England: जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने कहा, ‘‘मैं दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को फिर से शुरू करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाने के लिए ईसीबी का आभार व्यक्त करता हूं।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2023 16:54 IST

Open in App
ठळक मुद्देचार दिवसीय टेस्ट मैच मई 2025 में खेला जाएगा।मैच स्थल की अभी तक घोषणा नहीं की गई है।जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Zimbabwe vs England: इंग्लैंड 2003 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए जिंबाब्वे की मेजबानी करेगा। दोनों देश के क्रिकेट बोर्डों के बीच संबंध घनिष्ट बनाने की चर्चा के बाद यह फैसला किया गया। यह चार दिवसीय टेस्ट मैच मई 2025 में खेला जाएगा, जिसके मैच स्थल की अभी तक घोषणा नहीं की गई है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने कहा, ‘‘मैं दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को फिर से शुरू करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाने के लिए ईसीबी का आभार व्यक्त करता हूं।’’

ईसीबी के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने कहा, ‘‘हम जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारी इंग्लैंड पुरुष टीम के खिलाफ इस टेस्ट की घोषणा इस दिशा में उठाया गया एक कदम है।’’ जेम्स एंडरसन ने इन दोनों देशों के बीच 2003 में खेली गई टेस्ट श्रृंखला में ही पदार्पण किया था और यह तेज गेंदबाज 41 साल की उम्र में अब भी खेल रहा है।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डज़िम्बाब्वेआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या