Zimbabwe vs India, 2nd T20I: भारत ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे से अपनी पिछली हार का तगड़ा बदला लिया है। टीम इंडिया ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान टीम को 100 से रनों के बड़े अंतर से मात दी। भारतीय युवा टीम ने पिछली हार से सीख लेकर बाउंस बैक किया और पहले बल्लेबाजी में जिम्बाब्वे टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी और 234 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजों ने मेजबान टीम को पूरी तरह से धराशायी कर दिया। 235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं टिक सकी और 18.4 ओवर में 134 रनों पर ऑल आउट हो ई।
इस मुकाबले में युवा भारतीय टीम ने अपना दबदबा दिखाया और अपनी क्लास दिखाई है! टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गिल (2 रन) सस्ते में आउट हो गए, लेकिन अभिषेक शर्मा (100 रन, 47 गेंदें) और रुतुराज गायकवाड़ (नाबाद 77 रन, 47 गेंदें) ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने शुरुआत में अपना समय लिया और एक बार जब उन्होंने अपनी नज़र जमाई, तो उन्होंने नियमित अंतराल पर बाउंड्री हासिल की। अभिषेक विशेष रूप से विनाशकारी थे और उन्होंने शानदार शुरुआत की। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने न केवल अर्धशतक बनाया, बल्कि इसे एक बड़े स्कोर में बदल दिया। इसमें रिंकु सिंह ने भी बखूबी साथ दिया। जिन्होंने नाबाद रहकर 22 गेंदों में 48 रन जोड़े।
वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ने का काम किया। मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए। जबकि रवि बिश्नोई को 2 विकेट हासिल हुए। जबकि वाशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली। आवेश खान ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में तीन विकेट तो लिए ही साथ ही केवल 15 रन दिए। बिश्नोई ने भी अपने 4 ओवर में केवल 11 रन दिए।
जिम्बाब्वे की ओर से वेस्ली मधेवेरे ने अच्छी दी। सलामी बल्लेबाज ने 39 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। जबकि अंत में ल्यूक जोंगवे ने 26 बॉल में 33 रनों की पारी खेली। इससे पहले तीसरे क्रम के बल्लेबाज ब्रियन बेनेट ने भारतीय गेंदबाजों की अच्छी धुनाई की। उन्होंने 9 गेंदों में विस्फोटक पारी खेलते हुए 26 रन जोड़े। लेकिन जल्दी ही उन्हें मुकेश कुमार ने बोल्ड कर शांत किया। अन्य बल्लेबाज भारतीय अटैकिंग के सामने ढेर हो गए।
बहरहाल, पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला हारने के बाद अब सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 10 जुलाई को यहीं हरारे में ही खेला जाएगा।