युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा की इस तस्वीर पर 'भाभी रितिका' से पूछा मजेदार सवाल, मिला शानदार जवाब

युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा की पत्नी रितिका से पूछा मजेदार सवाल, रितिका ने दिया शानदार जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 2, 2018 13:35 IST

Open in App

टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के बीच मैदान के बाहर की मजेदार बातें कई बार सुर्खियां बन चुकी हैं। लेकिन इस बार चहल ने रोहित की पत्नी रितिका से ऐसा मजाक किया जो सोशल मीडिया में छा गया। दरअसल रोहित ने दक्षिण अफ्रीका में जारी सीरीज के दौरान अपनी एक प्रैक्टिस की फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में रोहित प्रैक्टिस सेशन के बाद चहल और शार्दुल ठाकुर के साथ आराम फरमाते नजर आ रहे हैं।

रोहित ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, 'चहल और शार्दुल के साथ एक बेहतरीन प्रैक्टिस सेशन के बाद कुछ फुर्सत के पल।' 

चहल ने रोहित की इस तस्वीर पर उनकी पत्नी रितिका को टैग करते हुए लिखा, 'भाभी जलन हो रही है?' 

चहल के इस सवाल पर रितिका ने भी मजेदार जवाब दिया और लिखा, 'हाहाहा, तुम मेरा दिमाग पढ़ लेते हो।' 

चहल ने रितिका को फिर से जवाब दिया और लिखा, 'कोई बात नहीं भाभी, सिर्फ एक महीने और, तब तक मैं भैया का ख्याल रखूंगा।'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने डरबन में खेला गया पहला वनडे 6 विकेट से जीतते हुए 6 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान कोहली के 33वें शतक और रहाणे के 24वें अर्धशतक की बदौलत भारत ने 270 रन का लक्ष्य 27 गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया।

टॅग्स :युजवेंद्र चहलरोहित शर्माभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या