Yuvraj Singh-Abhishek Sharma: रोम एक दिन में नहीं बना!, युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की प्रशंसा की, देखें वीडियो

Yuvraj Singh-Abhishek Sharma: दूसरे मैच में चौके और छक्के की बारिश कर दी। दूसरे गेम के दौरान युवा बाएं हाथ के खिलाड़ी ने शानदार अंदाज में वापसी की।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 9, 2024 12:04 IST2024-07-09T12:01:19+5:302024-07-09T12:04:09+5:30

Yuvraj Singh-Abhishek Sharma Rome wasn't built in a day lauds rising star video calls sizzling hundred vs Zimbabwe see video watch | Yuvraj Singh-Abhishek Sharma: रोम एक दिन में नहीं बना!, युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की प्रशंसा की, देखें वीडियो

file photo

HighlightsYuvraj Singh-Abhishek Sharma: प्रतिभा और बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया।Yuvraj Singh-Abhishek Sharma: विस्फोटक पारी ने सभी को आश्चर्यचकित किया।Yuvraj Singh-Abhishek Sharma: विपक्षी गेंदबाजों को बोल्ड किया।

Yuvraj Singh-Abhishek Sharma: भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक पर भारत के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा की प्रशंसा की। अभिषेक ने 46 गेंदों में शतकीय पारी खेली। अभिषेक ने डेब्यू मैच में खाता खोला नहीं था। दूसरे मैच में चौके और छक्के की बारिश कर दी। दूसरे गेम के दौरान युवा बाएं हाथ के खिलाड़ी ने शानदार अंदाज में वापसी की। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार शतक जड़कर अपनी अपार प्रतिभा और बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया। विस्फोटक पारी ने सभी को आश्चर्यचकित किया। विपक्षी गेंदबाजों को बोल्ड किया।

 

भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया कि जिंबॉब्वे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण मैच में जब वह शून्य पर आउट हो गए थे तो उनके मेंटर (मार्गदर्शक) युवराज सिंह काफी खुश थे क्योंकि इस पूर्व ऑलराउंडर का मानना था कि यह अच्छी शुरुआत है। अभिषेक भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए खाता नहीं खोल पाए थे।

जिंबॉब्वे ने यह मैच 13 रन से जीता। अभिषेक ने हालांकि शानदार वापसी करके दूसरे मैच में 47 गेंद पर 100 रन बनाए जिससे भारत यह मैच 100 रन से जीतने में सफल रहा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अभिषेक ने कहा,‘‘मैंने कल (शनिवार) को उनसे (युवराज) बात की और मैं नहीं जानता कि जब मैं शून्य पर आउट हुआ तो वह क्यों बहुत खुश थे।

उन्होंने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है लेकिन अब वह मेरे परिवार की तरह खुश होंगे और उन्हें मुझ पर गर्व होगा।’’ अभिषेक ने न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर उनका कौशल सुधारने बल्कि मैदान के बाहर भी उनका समर्थन करने के लिए भारत की 2011 की विश्व कप की जीत के नायक युवराज का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,‘‘मैं आज जो भी हूं उसमें उनकी काफी अहम भूमिका रही है।

मुझे यहां तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की। उन्होंने न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर मेरा कौशल निखारा बल्कि मैदान के बाहर की जिंदगी में भी मेरी मदद की।’’ रविवार को खेले गए मैच के बाद अभिषेक ने युवराज से बात की और वह इस युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से काफी खुश थे। युवराज ने कहा,‘‘शाबास, मुझे तुम पर गर्व है। तुम इसके हकदार थे। अभी शुरुआत है। आगे अभी इस तरह की कई पारियां खेलोगे।’’

Open in app