KXIP Vs DD: सबसे कम उम्र में IPL खेलने का रिकॉर्ड इस अफगान तेज गेंदबाज के हुआ नाम

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन के लिए रविचंद्रन अश्विन को अपना कप्तान बनाया है।

By विनीत कुमार | Updated: April 8, 2018 16:59 IST

Open in App

नई दिल्ली, 8 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 में रविवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच शुरू होते ही दो नए रिकॉर्ड कायम हो गए। खासबात ये है कि दोनों रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों के नाम से ही जुड़े हैं।

बता दें कि आईपीएल का पहला मैच शनिवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में चेन्नई ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की थी।

आईपीएल में आया सबसे कम उम्र का खिलाड़ी

इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज मुजीब उर रहमान को भी टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही मुजीब सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मुजीब ने 17 साल और 11 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया। (और पढ़ें- IPL 2018: केकेआर और आरसीबी का ईडन गार्डन्स पर मुकाबला, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े)

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के सरफराज खान के नाम था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे सरफराज ने 17 साल 117 दिन की उम्र में पहला आईपीएल मैच खेला था। वहीं प्रदीप सांगवान ने 17 साल 179 दिन के उम्र में पहला आईपीएल मैच 2008 में खेला था।

कप्तान अश्विन के नाम भी अनूठा रिकॉर्ड

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन के लिए रविचंद्रन अश्विन को अपना कप्तान बनाया है। अश्विन पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। यह उनका 112वां आईपीएल मैच होगा। साथ ही यह पहली बार होगा जब अश्विन किसी टी20 मैच में कप्तानी करेंगे। इससे पहले अजिंक्य रहाणे को सबसे ज्यादा 97 आईपीएल मैच खेलने के बाद कप्तानी का मौका मिला था। (और पढ़ें- IPL 2018: पहले मैच में ब्रावो और पोलार्ड ने पहन ली एक ही नंबर की जर्सी, ये है कारण)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स XI पंजाबरविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या