कोरोना संकट: खिलाड़ियों को 'छुट्टी' पर भेजने वाली पहली काउंटी टीम बनी यॉर्कशर, वेतन कटौती को लेकर जारी बातचीत

यॉर्कशर सरकार की वित्तीय सहायता योजना तहत ऐसे करने वाली पहली टीम है। इस योजना के तहत सरकार 80 प्रतिशत या 2500 यूरो (3070 डॉलर) प्रति माह का भुगतान करती है।

By भाषा | Published: April 07, 2020 8:33 AM

Open in App

इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम यॉर्कशर ने सोमवार को बताया कोविड-19 महामारी के कारण उसने अपने खिलाड़ियों और कोचिंग से जुड़े सदस्यों को ब्रिटिश सरकार की वित्तीय सहायता योजना के तहत छुट्टी पर भेज दिया। इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सत्र को 28 मई तक स्थगित कर दिया है, जिसके और आगे बढ़ने की संभावना है।

यॉर्कशर सरकार की वित्तीय सहायता योजना तहत ऐसे करने वाली पहली टीम है। इस योजना के तहत सरकार 80 प्रतिशत या 2500 यूरो (3070 डॉलर) प्रति माह का भुगतान करती है।

खिलाड़ियों के वेतन कटौती को लेकर इंग्लैंड के 18 प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों और पेशेवर क्रिकेट संघ के बीच बातचीत जारी है।

यॉर्कशर की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों और क्रिकेट कर्मचारियों को अगली सूचना तक अवकाश पर भेजा जा रहा है।’’

 

टॅग्स :कोरोना वायरसइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डकाउंटी चैंपियनशिपइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या