WTC 2025 Final Scenario: डब्ल्यूटीसी फाइनल में कैसे पहुंचे?, सिडनी में हराओ, श्रीलंका टीम ऑस्ट्रेलिया को हराए

WTC 2025 Final Scenario: पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2024 05:51 IST

Open in App
ठळक मुद्दे भारत के अंक तालिका में प्रतिशत अंक 55.89 से गिरकर 52.78 हो गए है।ऑस्ट्रेलिया के नाम पर अब 61.46 प्रतिशत अंक हैं।0-0 से ड्रॉ की उम्मीद करनी होगी।

WTC 2025 Final Scenario: भारत ने यहां महत्वपूर्ण बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भले ही 184 रन से गंवा दिया हो लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उसकी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा और फिर अगले साल शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम जब श्रीलंका का दौरा करेगी तो वहां उसकी हार और श्रृंखला के 0-0 से ड्रॉ की उम्मीद करनी होगी। मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारत के अंक तालिका में प्रतिशत अंक 55.89 से गिरकर 52.78 हो गए है जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाम पर अब 61.46 प्रतिशत अंक हैं। रविवार को पहले टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

भारत अगर सिडनी में जीत दर्ज करता है तो उसके 55.26 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के 54.26 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका में एक भी टेस्ट जीत लेता है तो भारत को पछाड़कर डब्ल्यूटीसी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका भिड़ने का हक पा लेगा। भारत ने 2024-25 सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए बांग्लादेश को स्वदेश में 2-0 से हराया था।

इसके बाद हालांकि भारत का अभियान पटरी से उतर गया। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ स्वदेश में तीन मैच की श्रृंखला में 0-3 से अप्रत्याशित क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम 1-2 से पिछड़ रही है। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट जीतकर लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलने की उम्मीद जगाई थी लेकिन इसके बाद उसे एडीलेड और मेलबर्न में हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी फाइनल में जगह बनाने की संभावनाओं को झटका लगा है।

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की जीत ने उसकी डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों में इजाफा किया है और टीम अगले साल लार्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह सुनिश्चित करने से सिर्फ एक जीत दूर है। ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के साथ फाइनल में जगह बनाने का प्रबल दावेदार लग रहा है लेकिन भारत की उम्मीदें भी खत्म नहीं हुई हैं। श्रीलंका भी अभी दौड़ में बना हुआ है लेकिन इसके लिए उसे कई अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी। 

टॅग्स :विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी)आईसीसीटीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या