ऋद्धिमान साहा-शिवम दुबे के अर्धशतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ए को पहली पारी में बढ़त

भारत ए ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 70 रन से की और स्टंप्स के समय टीम का स्कोर आठ विकेट पर 299 रन पर था।

By भाषा | Updated: July 26, 2019 13:27 IST

Open in App

चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे विकेटकीपर बल्लेबाल ऋद्धिमान साहा (नाबाद 61) और शिवम दुबे (71) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी से भारत ए ने पहले अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहली पारी में 71 रन की बढ़त ले ली।

भारत ए ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 70 रन से की और स्टंप्स के समय टीम का स्कोर आठ विकेट पर 299 रन पर था। वेस्टइंडीज ए की टीम पहले दिन 228 रन पर आउट हो गई थी। चोट के कारण एक साल से ज्यादा समय तक भारतीय टीम से बाहर रहने वाले साहा का चयन अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए हुआ है। वह लय में होने का संकेत देते हुए 146 गेंद में 61 रन पर क्रीज पर डटे हुए है।

इस दौरान उन्होंने छह चौके भी लगाये। बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज और दुबे ने भारत ए की पारी को उस समय संभाला जब टीम 168 रन पर अपना पांचवां विकट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। दुबे के आउट होने के बाद हालांकि भारत ए के निचले क्रम के दो बल्लेबाज सिर्फ सात रनों के अंदर पवेलियन लौट गये जिसमें कृष्णप्पा गौतम (छह) और शाहबाज नदीम (शून्य) शामिल है।

इससे पहले प्रियांक पांचाल (49) और शुभमन गिल (40) ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। कप्तान हनुमा विहारी ने 80 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया, जबकि श्रीकर भारत पहली गेंद पर आउट हुए। वेस्टइंडीज ए के लिए तेज गेदबाज मिगुएल कमिंस ने तीन जबकि आफ स्पिनर रह्कीम कोर्नवाल ने दो विकेट लिये। चेमार होल्डर और जोमेल वार्रिकन को एक-एक सफलता मिली।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमरिद्धिमान साहावेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या