Ind vs WI: 6 फुट 4 इंच लंबे और 140 किलो वजन वाले ऑलराउंडर ने किया विंडीज टीम में डेब्यू, जानें कैसे मिला टीम में मौका

1 फरवरी 1993 को एंटीगुआ में जन्मे रखीम कार्नोवॉल 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 260 विकेट ले चुके हैं और 2224 रन बना चुके हैं।

By सुमित राय | Updated: August 30, 2019 20:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देवेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया।इस मैच में जहार हैमिल्टन और रहकीम कॉर्नवाल इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं।वेस्टइंडीज टीम में डेब्यू करने वाले रहकीम कॉर्नवाल अपनी हाइट और वजन के लिए जाने जाते हैं।

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने टीम में बदलाव किया है। टीम में शाई होप और मिग्युएल कमिंस की जगह रहकीम कॉर्नवाल और जहार हैमिल्टन को शामिल किया गया है। जहार हैमिल्टन और रहकीम कॉर्नवाल इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज टीम में डेब्यू करने वाले रहकीम कॉर्नवाल अपनी हाइट और वजन के लिए जाने जाते हैं। 6 फुट 4 इंच हाइट वाले रखीम का वजन 140 किलोग्राम है और वह दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। रखीम स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर हैं और अब तक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिस कारण इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला है।

1 फरवरी 1993 को एंटीगुआ में जन्मे रहकीम कार्नोवॉल 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 260 विकेट ले चुके हैं और 2224 रन बना चुके हैं। वहीं लिस्ट ए मैचों के 48 मुकाबलों में रहकीम ने 1240 रन बनाने के अलावा 56 शिकार किए हैं। रहकीम ने अब तक 31 टी20 मैच खेले हैं और 21 विकेट लेने के अलावा 340 रन बना चुके हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, जहार हैमिल्टन (विकेटकीपर), शमर ब्रुक्स, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेनन गेब्रियल और केमार रोच। 

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेटभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या