World Cup: सचिन और मैक्ग्रा के ये रिकॉर्ड हैं चुनौती, जानिए वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाज-गेंदबाज और टीम

World Cup records: वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में होगा। आइए जानते हैं वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाज, गेंदबाज और टीमों के बारे में

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 17, 2019 7:55 AM

Open in App

वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा है। वर्ल्ड कप के इस 12वें संस्करण में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।  

क्रिकेट के 50 ओवर के वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में इंग्लैंड में ही हुई थी। इसके बाद 1979 और 1983 समेत पहले तीन वर्ल्ड कप का आयोजन भी इंग्लैंड में ही किया गया था। 1987 में पहली बार वर्ल्ड कप आयोजन इंग्लैंड के बाहर भारतीय उपमहाद्वीप में किया गया था। 

1992 में इसे ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, 1996 में भारतीय उपमहाद्वीप, 1999 में इंग्लैंड और वेल्स, 2003 में दक्षिण अफ्रीका, 2007 में वेस्टइंडीज, 2011 में भारतीय उपमहाद्वीप, 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में किया गया। 

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सर्वाधिक 5 बार जीता है खिताब

अब तक हुए 11 वर्ल्ड कप में से ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 5 बार, जबकि भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार और पाकिस्तान और श्रीलंका ने एक-एक बार वर्ल्ड कप जीता है। वर्ल्ड कप 2019 में हिस्सा ले रही 10 टीमों में से अब तक सिर्फ चार टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ही वर्ल्ड कप जीत पाई हैं। 

आइए एक नजर डालते हैं अब तक खेले गए 11 वर्ल्ड कप में सबसे कामयाब बल्लेबाज, गेंदबाज विकेटकीपर पर।

वर्ल्ड कप: जानिए टूर्नामेंट के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स

वर्ल्ड कप: कौन हैं सबसे कामयाब बल्लेबाज

सबसे ज्यादा रन: सचिन तेंदुलकर-2278 (1992-2011)उच्चतम औसत: एबी डिविलियर्स-63.52 (2007-2015)सबसे बड़ा स्कोर: मार्टिन गप्टिल-237* (2015)सबसे बड़ी साझेदारी: क्रिस गेल&मार्लोन सैमुअल्स-372 (2015)एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन:सचिन तेंदुलकर-673 (2003)सबसे ज्यादा शतक: सचिन तेंदुलकर-6 (1992-2011)

वर्ल्ड कप में बैटिंग के लगभग सारे रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं

वर्ल्ड कप: कौन हैं सबसे कामयाब गेंदबाज

सबसे ज्यादा विकेट: ग्लेन मैक्ग्रा-71 (1996-2007)सबसे अच्छा औसत:ग्लेन मैक्ग्रा-18.19 (1996-2007)सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट: लसिथ मलिंगा-23.8 (2007-2015)सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट: एंडी रॉबर्ट्स-3.24 (1975-1983)सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: ग्लेन मैक्ग्रा-15/7 (2003)एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट: ग्लेन मैक्ग्रा-26 (2007)

वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्ग्रा की शानदार गेंदबाजी का कमाल दिखा है

वर्ल्ड कप: कौन है सबसे कामयाब विकेटकीपर/फील्डर

सबसे ज्यादा शिकार (विकेटकीपर): कुमार संगकारा-54 (2003-2015)सबसे ज्यादा कैच (फील्डर): रिकी पॉन्टिंग: 28 (1996-2011)

वर्ल्ड कप: कैसा रहा है टीमों का रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा खिताब: ऑस्ट्रेलिया-5 सबसे ज्यादा लगातार जीत: ऑस्ट्रेलिया-27 (20 जून 1999 से 19 मार्च 2011 तक)सबसे ज्यादा लगातार खिताबी जीत: ऑस्ट्रेलिया-3 (1999, 2003, 2007)उच्चतम जीत का औसत: ऑस्ट्रेलिया-74% (कुल मैच-84, जीते-62)उच्चतम स्कोर: ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान-417/6 (2015)न्यूनतम स्कोर: कनाडा vs श्रीलंका-36 (2003)

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपसचिन तेंदुलकरग्लेन मैक्ग्राकुमार संगकाराऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या