ICC ODI Team Of The Year: भारतीय खिलाड़ी का जलवा, वनडे टीम कप्तान चुने गए रोहित, विराट, शमी सहित 6 प्लेयर शामिल, विश्व विजेता कैप्टन को जगह नहीं, देखें लिस्ट

ICC ODI Team Of The Year: रोहित शर्मा को मंगलवार को आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान चुना गया जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मोहम्मद शमी तथा मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी जोड़ी के अलावा दो और भारतीयों को जगह मिली है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 23, 2024 03:21 PM2024-01-23T15:21:31+5:302024-01-23T15:23:07+5:30

ICC ODI Team Of The Year Rohit Sharma Captain Shubman Gill, Virat Kohli, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami 6 Indians see total list No place for world champion captain, see list | ICC ODI Team Of The Year: भारतीय खिलाड़ी का जलवा, वनडे टीम कप्तान चुने गए रोहित, विराट, शमी सहित 6 प्लेयर शामिल, विश्व विजेता कैप्टन को जगह नहीं, देखें लिस्ट

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsविश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी हैं। दोनों टीम में दो-दो क्रिकेटर हैं।ऑलराउंडर डेरिल मिशेल न्यूजीलैंड की ओर से एकमात्र प्लेयर है। रोहित ने 2023 में 52 की औसत से 1255 रन बनाए।

ICC ODI Team Of The Year: भारतीय टीम भले ही चैंपियन बनने से चूक गई, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी का जलवा कायम है। रोहित शर्मा को आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 का कप्तान बनाया गया, जिसमें छह भारतीय शामिल हैं। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी हैं। दोनों टीम में दो-दो क्रिकेटर हैं।

ऑलराउंडर डेरिल मिशेल न्यूजीलैंड की ओर से एकमात्र प्लेयर है। रोहित के अलावा टीम में अन्य भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल, स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हैं। रोहित ने 2023 में 52 की औसत से 1255 रन बनाए। 'हिटमैन' पिछले साल वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की शानदार पारी के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे।

गिल ने खुद को रोहित के पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर के रूप में स्थापित किया है। स्टार खिलाड़ी ने कैलेंडर वर्ष के दौरान 1584 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड भी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भारत में छठा विश्व कप जीतने में मदद की। उन्होंने निर्णायक मैच में भारत के खिलाफ अविश्वसनीय 137 रन बनाकर ट्रॉफी जीती। 

आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023: रोहित शर्मा (कप्तान) (भारत), शुभमन गिल (भारत), ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर) (दक्षिण) अफ्रीका), मार्को जानसन (दक्षिण अफ्रीका), एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया), मोहम्मद सिराज (भारत), कुलदीप यादव (भारत) और मोहम्मद शमी (भारत)।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार टीम में जगह बनाने वाले अधिकतर खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे भारत (उप विजेता) और ऑस्ट्रेलिया (विजेता) के अलावा सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से हैं। पारी का आगाज करने का मौका रोहित और शुभमन गिल को दिया गया है।

भारतीय कप्तान ने पिछले साल एकदिवसीय प्रारूप में 52 के औसत से 1255 रन बनाए। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की पारी खेली और 1584 रन के साथ इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को जगह मिली है जिन्होंने पिछले साल लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और भारत के खिलाफ फाइनल में 137 रन की पारी खेली।

मध्य क्रम में कोहली, न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल के अलावा दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन शामिल हैं। कोहली एकदिवसीय प्रारूप में 1337 रन बनाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने पिछले साल छह शतक लगाए। उन्होंने एकदिवसीय प्रारूप में सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा और विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।

मिशेल ने पांच शतक की मदद से 52.34 के औसत और 100.24 के स्ट्राइक रेट से 1204 रन बनाए। क्लासेन ने भी पूरे साल बल्ले से दबदबा बनाया। उन्होंने सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 रन की मैच विजयी पारी भी खेली। गेंदबाजी आक्रमण में सिराज, शमी और कुलदीप यादव की भारतीय तिकड़ी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा को जगह मिली है।

जंपा ने 26.31 के औसत से 38 विकेट चटकाए और विश्व कप के लगातार तीन मुकाबलों में चार विकेट चटकाए। वह प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे। सिराज ने पिछले साल 44 विकेट चटकाए जिसमें श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 21 रन देकर छह विकेट भी शामिल रहे।

भारत ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका पर एकतरफा जीत दर्ज की। कुलदीप ने पिछले साल 49 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर चार चरण में 25 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

शमी ने पूरे साल शानदार प्रदर्शन करते हुए चार बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मुंबई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन पर सात विकेट रहा। किसी भी भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय टीम में जगह नहीं मिली। 

Open in app