ICC World Cup 2019: जानिए 38 मैचों के बाद कौन है सबसे कामयाब गेंदबाज और बल्लेबाज?, पॉइंट्स टेबल में कौन-सी टीम आगे-कौन पीछे

World Cup Points Table 2019: भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा...

By सुमित राय | Updated: July 1, 2019 10:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने रोहित शर्मा (102) के शतक पर पानी फेरते हुए भारत को 31 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम की यह हार पाकिस्तान की राह में मुश्किल कर चुकी है।टीम इंडिया की इस हार के बाद वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल की राह काफी रोमांचक हो गई है।

जॉनी बेयरस्टो (111) की शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने रोहित शर्मा (102) के शतक पर पानी फेरते हुए भारत को 31 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 337 रनों का स्कोर खड़ा किया। 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी और उसे टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम की यह हार पाकिस्तान की राह में मुश्किल कर चुकी है। पाकिस्तान के खाते में इस समय नौ अंक हैं और उसका बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम लीग मुकाबला बाकी है। अंतिम चार में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश को हराना होगा और साथ ही उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड की हार की दुआ करनी होगी।

ICC World Cup 2019: Updated Points Table में कौन है कहां

आईसीसी वर्ल्ड 2019 के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर एक पर मौजूद है और उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के 8 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक है। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें हैं, जिन्होंने पांच-पांच मैच जीते हैं और 11-11 अंक हासिल किए हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार भारत दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर मौजूद है।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीमेंमैचजीतहारटाई/रद्दनेट रन रेटप्वाइंट्स
ऑस्ट्रेलिया8710+1.00014
भारत7511+0.85411
न्यूजीलैंड8521+0.57211
इंग्लैंड8530+1.00010
पाकिस्तान8431-0.7929
बांग्लादेश7331-0.1337
श्रीलंका7232-1.1866
दक्षिण अफ्रीका8251-0.0805
वेस्टइंडीज7151-0.3203
अफगानिस्तान8080-1.4180

सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में वॉर्नर टॉप पर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप 2019 के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, जो टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं। वॉर्नर ने अब तक वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 516 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 504 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने अब तक 6 मैचों में 476 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं और उन्होंने अब तक 6 मैचों में 440 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 516 रनएरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 504 रनशाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 476 रनजो रूट (इंग्लैंड) - 476 रनकेन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) - 454 रन

सबसे कामयाब गेंदबाजों में मिशेल स्टार्क टॉप पर 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क टॉप पर हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन ने 7 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद आमिल 7 मैचों में 16 विकेट लेकर तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। वहीं भारत के मोहम्मद शमी सफल गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है, जिन्होंने 3 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वाले टॉप-5 गेंदबाज

मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 24 विकेटलॉकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड) - 17 विकेटमोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) - 16 विकेटजोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड) - 16 विकेटमोहम्मद शमी (भारत) - 13 विकेट

 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या