World Cup 2023: 13वें विश्वकप की शुरुआत, कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग, यहां जानिए सबकुछ

भारत में हो रहे 13वें क्रिकेट विश्वकप के कुल  48 मैच होने हैं। इसके साथ ही हम आपको ये बताएंगे कि आप विश्व में कहीं से और कभी भी सीधे लाइव स्ट्रीमिंग मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 5, 2023 17:38 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत में हो रहे 13वें क्रिकेट विश्वकप के कुल  48 मैच होने हैंहम आपको ये बताएंगे कि आप विश्व में कहीं से भी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए क्रिकेट देख सकेंगे19 नवंबर 2023 को होगा जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

नई दिल्ली: भारत में हो रहे 13वें क्रिकेट विश्वकप के कुल  48 मैच होने हैं। इससे पहले यह आयोजन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में भी हो चुके हैं। इस बीच हम आपको ये बताएंगे कि आप विश्व में कहीं से और कभी भी सीधे लाइव स्ट्रीमिंग मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। 

2023 विश्वकप का फाइनल मैच आने वाली 19 नवंबर 2023 को होगा जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड पिछले विश्वकप जीत चुका है जिसमें उसने न्यूजीलैंड को हराया था। और गुरुवार को हो रही जंग में वो अपने ताज को बचाने के लिए उतरा। 

अगर आप विश्वकप के टूर्नामेंट को लोकल केबल ऑपरेटर के जरिए देखने में सक्षम नहीं है तो आप वीपीएन सर्विस को निजी तौर पर ले सकते हैं। एक वीपीएन आपके ट्रैफिक को एन्क्रिप्ट करके आपके आईएसपी को विश्वकप के दिन आपकी डिवाइस में यह सुविधा उपलब्ध करा देगा। फिर चाहे आप यात्रा कर रहे हों और उस दौरान बस आपको वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ना होगा। लेकिन, आपको प्राइवेसी की एक लेयर जोड़कर अपनी डिवाइस में लॉग-इन का एक्सेस देना होगा।  

वीपीएन की पहुंच मिलते ही आप अपने डिवाइस की लोकेशन को बदलकर वर्चुअली मैच देख सकते हैं। ये वीपीएन, एडिटर च्वाइस, एक्सप्रेस वीपीएन के जरिए विश्वकप दिखा सकेगा। 

वीपीएन का इस्तेमाल करने पर आप लाइव मैच को किसी भी देश में रहकर देख सकते हैं। लेकिन, बात यह है कि वीपीएन को उस देश में कानूनी तौर पर वैध होना चाहिए अन्यथा आप मैच का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया में ये वैध हैं।

वीपीएन की सर्विस हर महीने की 13 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 1,082 रुपये है। इसके अलावा आप एक्सप्रेस वीपीएन पर साइन अप करने के साथ 49 प्रतिशत रुपये बचा सकते हैं और तीन महीने इसपर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। 

अभी विश्वकप 2023 ईएसपीएन प्लस और विलो टीवी पर लाइव मैच दिखाने का उसे अधिकार मिला हुआ है। वहीं ईएसपीएन की स्टैंडअलोन स्ट्रीमिंग सेवा की कीमत 10 डॉलर प्रति महीने है और सालाना चार्ज 100 डॉलर करता है। 

विलो टीवी अपना ओटीटी चैनल भी चलाता है जिसमें लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है। इसका चार्ज हर महीने 7 डॉलर तक लेता है। 

इंग्लैंड में अगर कोई विश्वकप प्रेमी है तो स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट चैनल के जरिए देख सकता है। अगर वहां पर आपके टीवी चैनल पैक में स्काई स्पोर्ट्स चैनल की सुविधा उपलब्ध है तो आप स्काई गो एप डाउनलोड करके भी इसका मजा ले सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को 25 यूरो चार्ज महीने के देने होंगे। 

भारत में लाइव मैच देखने की सुविधा डिजनी प्लस हॉटस्टार दे रहा है। जबकि ऑस्ट्रेलिया में 9 नॉउ और कायो स्पोर्ट्स ये सुविधा दे रहा है। 

टॅग्स :क्रिकेटभारतऑस्ट्रेलियाश्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या