World Cup 2019: इंग्लैंड के लिए खुशखबरी, तेज गेंदबाज मार्क वुड टूर्नामेंट से पहले हुए फिट

World Cup 2019: अस्पताल में जांच के बाद 29 साल के इस तेज गेंदबाज को ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व कप के पहले मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया।

By भाषा | Updated: May 27, 2019 17:42 IST

Open in App

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया। टीम के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां उनके फिट होने की जानकारी दी। डरहम के बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज का पैर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गया था।

अस्पताल में जांच के बाद 29 साल के इस तेज गेंदबाज को ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व कप के पहले मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया। वुड्स को हाल के दिनों में इंग्लैंड का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है और वह पहले भी चोट से परेशान होते रहे है। लंबे चलने वाले विश्व कप से पहले चोट से बचने के लिए उन्होंने सत्र की शुरुआत से अब तक महज 13.1 ओवर की गेंदबाजी की है।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपमार्क वुडइंग्लैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या