World Cup 2019: छठे नंबर पर बैटिंग कर जड़ा अर्धशतक, केदार जाधव बोले- अपनी बारी का इंतजार करना सबसे मुश्किल

World Cup 2019: विश्व कप के तीन मैचों में जाधव को दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने महज आठ गेंदे खेली थीं।

By भाषा | Updated: June 23, 2019 15:25 IST

Open in App

भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव को बल्लेबाजी के लिए अपनी बारी का इंतजार करना सबसे मुश्किल लगता है, लेकिन उन्हें पता चल गया है कि स्टार खिलाड़ियों से भरे शीर्ष क्रम को देखते हुए उनके पास सीमित समय में अपनी उपयोगिता साबित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

विश्व कप के तीन मैचों में जाधव को दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने महज आठ गेंदे खेली थीं। इतने कम समय में प्रदर्शन करना भी चुनौती होती है और जाधव इसे स्वीकार भी करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे मुश्किल चीज अपनी बारी का इंतजार करना होती है और ऐसा टूर्नामेंट में एक बार ही होता है जब आपको इतनी सारी गेंद खेलने का मौका मिलता है। जब से मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया है, तब से यह ऐसा ही रहा है क्योंकि पिछले चार वर्षों से हमारा शीर्ष क्रम बहुत मजबूत रहा है। ’’

जाधव को अफगानिस्तान के खिलाफ ही 68 गेंद खेलने का मौका मिला और उन्होंने क्रीज पर डेढ़ घंटे (88 मिनट) का समय बिताया। महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘जब सब कुछ ठीक होता है तो मुझे क्रीज पर बहुत कम समय मिलता है। आज मुझे कुछ गेंद मिलीं। मुझे छठे नंबर पर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपकेदार जाधवभारतीय क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमबीसीसीआईविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या