Women's T20 वर्ल्ड कप: नो बॉल के लिए पहली बार होगा इस तकनीक का इस्तेमाल, थर्ड अंपायर रखेगा नजर

Women’s Twenty20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार फ्रंट फुट नो बॉल पर थर्ड अंपायर रखेगा नजर

By भाषा | Updated: February 11, 2020 13:24 IST

Open in App
ठळक मुद्देवीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार होगा फ्रंट फुट नो बॉल तकनीक इस्तेमालतीसरा अंपायर हर गेंद के बाद फ्रंटफुट लैंडिंग पोजिशन पर नजर रखेगा

दुबई: किसी वैश्विक टूर्नामेंट में पहली बार फ्रंट फुट नो बॉल तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा जब आईसीसी इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में इसे लागू करेगी। हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज में सफल प्रयोग के बाद इसके इस्तेमाल का फैसला किया गया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘तीसरा अंपायर हर गेंद के बाद फ्रंट फुट लैंडिंग पोजिशन पर नजर रखेगा। गेंद नो बॉल होने पर वह मैदानी अंपायर को इसकी सूचना देगा।’ इसमें कहा गया,‘‘मैदानी अंपायरों को निर्देश दिये गए हैं कि फ्रंटफुट नो बॉल पर वह फैसला नहीं लेंगे। बाकी नो बॉल पर हालांकि वे ही फैसला लेंगे।’’

हाल ही में 12 मैचों में इस तकनीक का ट्रायल लिया गया जिसमें 4717 गेंदें डाली गई और उनमें 13 नो बॉल थीं। आईसीसी महाप्रबंधक (क्रिकेट) ज्यॉफ अलार्डिस ने कहा,‘‘क्रिकेट में मैच अधिकारियों की मदद के लिये तकनीक के इस्तेमाल की अच्छी परंपरा रही है। मुझे यकीन है कि इस तकनीक के प्रयोग से आईसीसी महिला टी20 विश्व में फ्रंटफुट नो बॉल में गलतियों की गुंजाइश कम हो जायेगी।’’ 

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या