Women's T20 World Cup, Semi Final: सेमीफाइनल में इस टीम से होगी भारत की टक्कर, जानें कब और किन टीमों के बीच होंगे मुकाबले

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए से भारत और ऑस्ट्रेलिया, जबकि ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें पहुंची हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 03, 2020 3:42 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल की चार टीमों का लाइनअप तय हो गया है।महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल 5 मार्च को और फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सिडनी में खेला गया आखिरी लीग मैच रद्द होने के साथ ही आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल की चार टीमों का लाइनअप तय हो गया है। ग्रुप ए में मौजूद भारतीय महिला टीम ने लीग राउंड में खेले सभी चार मैचों में जीत हासिल की और ग्रुप में नंबर एक पर रही, जिसका सामना ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैड से होगा। जबकि ग्रुप बी में नंबर एक पर मौजूद साउथ अफ्रीका महिला टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी।

भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 18 रन और न्यूजीलैंड को 4 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम ने आखिली लीग मैच में श्रीलंका महिला टीम को 7 विकेट से मात देकर लगातार चौथी जीत दर्ज की थी।

5 मार्च को सेमीफाइनल और 8 मार्च को फाइनल

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च को सिडनी भारत और इंग्लैंड के बीच भारतीय समय के अनुसार सुबह 8.30 बजे से और दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से मेलबर्न में खेला जाएगा।

ICC Women's T20 WC: सेमीफाइनल का कार्यक्रम

मैचटीमेंतारीखग्राउंड
पहला सेमीफाइनलभारत vs इंग्लैंडमार्च, सुबह 8.30 बजेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड
दूसरा सेमीफाइनलसाउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया5 मार्च, दोपहर 1.30 बजेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड

Women's T20 WC Points Table

ग्रुप- ए

 टीममैचजीतहारटाईनॉट रिजल्टप्वाइंट्सनेट रन रेट
1भारत (Q)4400080.979
2ऑस्ट्रेलिया (Q)4310060.971
3न्यूजीलैंड4220040.364
4श्रीलंका413002-0.404
5बांग्लादेश404000-1.908

ग्रुप- बी

 टीममैचजीतहारटाईनॉट रिजल्टप्वाइंट्सनेट रन रेट
1साउथ अफ्रीका (Q)4300172.226
2इंग्लैंड (Q)4310062.291
3वेस्टइंडीज412013-0.654
4पाकिस्तान412013-0.761
5थाइलैंड403011-3.992
टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपखेल समाचार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या