Women’s T20 World Cup 2023: 12 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबला, भारतीय उपकप्तान को लगी चोट, मैच से हो सकती है बाहर

Women’s T20 World Cup 2023: आईसीसी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ उन्हें अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी । अभी तक नहीं सकते कि वह विश्व कप से बाहर हैं या खेल सकेंगी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पायेंगी।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 10, 2023 18:03 IST2023-02-10T18:01:41+5:302023-02-10T18:03:13+5:30

Women’s T20 World Cup 2023 team india vs pakistan 12 feb vice-captain Smriti Mandhana fully recover finger injury warm-up match not play against Pakistan  | Women’s T20 World Cup 2023: 12 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबला, भारतीय उपकप्तान को लगी चोट, मैच से हो सकती है बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल सकी थी।

Highlightsस्मृति मंधाना तीसरे नंबर पर उतरी थी और तीन गेंद ही खेल सकी।बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल सकी थी।पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है। 

Women’s T20 World Cup 2023: भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना अभ्यास मैच के दौरान ऊंगली में लगी चोट से अभी पूरी तरह उबर नहीं सकीं हैं और रविवार को टी20 महिला विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनका खेलना तय नहीं है।

मंधाना को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी। आईसीसी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ उन्हें अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी । अभी तक नहीं सकते कि वह विश्व कप से बाहर हैं या खेल सकेंगी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पायेंगी।’’

आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना तीसरे नंबर पर उतरी थी और तीन गेंद ही खेल सकी। वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल सकी थी। कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में कंधे में चोट लगी थी। उन्होंने फाइनल के बाद हालांकि कहा था कि आराम के साथ वह ठीक हो जायेंगी। भारतीय टीम को विश्व कप के ग्रुप बी में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है। 

Open in app