Women's T20 WC: लौरा वोलवार्ट ने 36 गेंदों में खेली 53* रनों की पारी, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 136 रन का स्कोर खड़ा किया और पाकिस्तानी टीम इस लक्ष्य के जवाब में पांच विकेट पर 119 रन ही बना सकी।

By भाषा | Updated: March 2, 2020 05:24 IST

Open in App
ठळक मुद्दे20 साल की वोलवार्ट ने नाबाद 36 गेंद में 53 रन (आठ चौके) की पारी खेली।साउथ अफ्रीका ने जीत से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।

लौरा वोलवार्ट के नाबाद अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को सिडनी में पाकिस्तान पर 17 रन की जीत से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। दक्षिण अफ्रीका ने 20 साल की वोलवार्ट की 36 गेंद में नाबाद 53 रन (आठ चौके) की पारी की मदद से छह विकेट पर 136 रन का स्कोर खड़ा किया।

वोलवार्ट ने पारी की अंतिम आठ गेंद में से चार को चौके के लिए भेजा। पाकिस्तानी टीम इस लक्ष्य के जवाब में पांच विकेट पर 119 रन ही बना सकी, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने लगातार तीसरी जीत के बूते अंतिम चार में प्रवेश किया।

इस तरह वह गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में भारत के साथ स्थान सुनिश्चित करने में सफल रही। लिजेली ली (04) ने थाईलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था, लेकिन वह यहां बड़ी पारी नहीं खेल सकी और डायना बेग को विकेट दे बैठी। डायना ने फिर डेन वान निकर्क (03) को आउट किया। मरिजाने काप ने 31 रन और मिगनोन डु प्रीज ने 17 रन की पारी खेली।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से पाकिस्तान को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया जिसके लिए कप्तान जावेरिया खान ने 31 रन बनाए, जबकि आलिया रियाज 39 रन की नाबाद पारी खेलने के बावजूद टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं। आलिया और इराम जावेद (नाबाद 17 रन) की नाबाद 47 रन की साझेदारी भी टीम के काम नहीं आ सकी।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या