WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाइंट्स को 7 विकेट से हराया, 127 का लक्ष्य 13 ओवर में हासिल किया

WPL 2024: गुजरात जाइंट्स को नौ विकेट पर 126 रन पर रोकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने ये लक्ष्य केवल 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए शैफाली वर्मा ने 71 और जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 38 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 13, 2024 22:09 IST2024-03-13T22:08:22+5:302024-03-13T22:09:58+5:30

Womens Premier League 2024 Delhi Capitals beat Gujarat Giants by 7 wickets | WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाइंट्स को 7 विकेट से हराया, 127 का लक्ष्य 13 ओवर में हासिल किया

दिल्ली कैपिटल्स के लिए शैफाली वर्मा ने 71 बनाए

Highlightsदिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाइंट्स को 7 विकेट से हरायागुजरात जाइंट्स को नौ विकेट पर 126 रन पर रोक दियादिल्ली कैपिटल्स ने ये लक्ष्य केवल 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया

Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants: महिला प्रीमियर लीग में  दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच खेले गए मैच में  शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स ने एक और एक जीत हासिल की। गुजरात जाइंट्स को नौ विकेट पर 126 रन पर रोकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने ये लक्ष्य केवल 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए शैफाली वर्मा ने 71 और जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 38 रन बनाए।

इससे पहले अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाइंट्स को नौ विकेट पर 126 रन पर रोक दिया । भारती फुलमाली के 36 गेंद पर 42 रन और कैथरीन ब्राइस की नाबाद 28 रन की पारी नहीं होती तो गुजरात का स्कोर और खराब होता।

दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी मरियाने काप ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये। शिखा पांडे और मिन्नू मनी को भी दो दो विकेट मिले । गुजरात का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ और चौथे ही ओवर में उसे दो बल्लेबाज 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान बेथ मूनी पहले ही ओवर में खाता खोने बिना काप की गेंद पर आउट हुई। 

डी हेमलता (चार) को जेस जोनासेन ने बोल्ड किया। वहीं लौरा वोल्वार्ट (सात) को काप ने पवेलियन भेजा । पांचवें ओवर में गुजरात के तीन बल्लेबाज पवेलियन में थे जब स्कोर बोर्ड पर 16 रन टंगे थे। आस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी एशले गार्डनर (12) और फोबे लिचफील्ड (21) ने पारी को आगे बढाने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिये 23 रन जोड़े। 

आफ स्पिनर मनी ने गार्डनर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा । नौवे ओवर में गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 39 रन था । मनी की गेंद पर राधा यादव ने लिचफील्ड का शानदार कैच लपका। पांच विकेट 11वें ओवर में 48 रन पर गिरने के बाद फुलमाली और ब्राइस ने पारी को संभालने की कोशिश की और 68 रन जोड़े। 

Open in app