Women's Emerging Asia Cup: केवल एक ही मैच खेल फाइनल में पहुंचा भारत!, बुधवार को बांग्लादेश से मुकाबला, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम बाहर

Women's Emerging Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल पहले सोमवार को होना था लेकिन बारिश के कारण इसे एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2023 18:13 IST2023-06-20T18:12:02+5:302023-06-20T18:13:39+5:30

Women's Emerging Asia Cup India reached only one match game finals match against Bangladesh on 21 june Sri Lanka and Pakistan team out | Women's Emerging Asia Cup: केवल एक ही मैच खेल फाइनल में पहुंचा भारत!, बुधवार को बांग्लादेश से मुकाबला, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम बाहर

शुरुआती मैच में उसने मेजबान हांगकांग को नौ विकेट से हराया था।

Highlightsशुरुआती मैच में उसने मेजबान हांगकांग को नौ विकेट से हराया था।श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल भी शामिल है। बांग्लादेश ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को छह रन से हराया।

Women's Emerging Asia Cup:  भारत की अंडर-23 टीम महिलाओं के एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी क्योंकि मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ उसका सेमीफाइनल मुकाबला एक भी गेंद खेले बिना बारिश की भेंट चढ़ गया।

भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल पहले सोमवार को होना था लेकिन बारिश के कारण इसे एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया। पर मंगलवार को बारिश के कारण यह नहीं हो सका। दिलचस्प बात है कि भारत ने फाइनल तक केवल एक ही मैच खेला है जिसमें अपने शुरुआती मैच में उसने मेजबान हांगकांग को नौ विकेट से हराया था।

भारत के अन्य तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ गये जिसमें एक भी गेंद नहीं फेंकी गयी और इसमें श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल भी शामिल है। बल्कि बारिश के कारण टूर्नामेंट के आठ मैच नहीं खेले जा सके। बांग्लादेश ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को छह रन से हराया जिससे वह बुधवार को होने वाले फाइनल में पहुंचा।

Open in app