भारतीय टीम का कमाल, महिला एशिया कप में मलेशिया को 27 पर समेटते हुए 142 रन से रौंदा

Womens Asia Cup T20: छह बार की विजेता भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 142 रन से रौंद दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 3, 2018 10:13 IST

Open in App

नई दिल्ली, 03 जून: मिताली राज की दमदार बैटिंग और अपने गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन की बदौलत छह बार के चैंपियन भारत ने रविवार को महिला एशिया कप टी20 के अपने पहले मैच में मेजबान मलेशिया को 142 रन से करारी शिकस्त दी। 

भारत ने मिताली राज की 97 रन की जोरदारा पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने मलेशिया को 13.4 ओवर में महज 27 रन पर समेट दिया। 

जीत के लिए मिले 170 रन के जवाब में मलेशिया की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मलेशिया के 6 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए और उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में नहीं पहुंच पाया। मलेशिया के लिए सबसे अधिक 9 रन शाशा आजमी ने बनाए। 

भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने 3 जबकि अनुजा पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 2-2 और शिखा पाण्डेय ने 1 विकेट झटकते हुए मलेशियाई बैटिंग को पूरी तरह धराशायी कर दिया। 

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनाए। भारत के लिए मिताली राज ने सिर्फ 69 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 97 रन की शानदार पारी खेली। मिताली के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 और दीप्ति शर्मा ने 18 रन बनाए।

3 से 10 जून तक हो रहा है महिला एशिया का कप का आयोजन

महिला एशिया कप का आयोजन मलेशिया में हो रहा है। इसमें भारत समेत कुल छह देश हिस्सा ले रहे हैं। भारत के अलावा इस एशिया कप में मलेशिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और थाईलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

रविवार को मेजबान मलेशिया को हराने के बाद भारतीय टीम सोमवार को थाईलैंड से, बुधवार को बांग्लादेश से, गुरुवार को श्रीलंका से और शुक्रवार को पाकिस्तान से खेलेगी। प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार छह बार ये खिताब जीत चुकी है और अब वह सातवीं बार ये खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।

टॅग्स :मिताली राजहरमनप्रीत कौरक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या