महिला एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से दी मात, टूर्नामेंट में भारत की पहली हार

टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 124 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

By रुस्तम राणा | Published: October 07, 2022 6:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य रखा थाजवाब में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 124 रन पर ही ऑल आउट हो गईभारत का अगला मुकाबला 8 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ होगा

Womens Asia Cup T20 2022: महिला एशिया कप में भारत को पाकिस्तान ने 13 रनों से मात दी है। शुक्रवार को खेले गए टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 124 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने सर्वाधिक 26 (13 गेंदे) रनों की पारी खेली। 

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए। इसमें निदा दार ने नाबाद 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 37 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। इसके अलावा कप्तान मारूफ ने 32 रनों की उपयोगी पारी खेली। 

पाकिस्तानी महिला टीम सलामी जोड़ी मुनिबा अली ने 17 रन और आमीन ने 11 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवर में 23 रन लुटाकर 2 विकेट हासिल  किए। वहीं रेनुका सिंह अपने कोटे के ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहीं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत सधी हुई रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज मेघना (15) और मंदाना (17) अपनी साझेदारी को आगे तक ले जाने में असफल रहीं। तीसरे क्रम की बल्लेबाज और पिछली मैच की स्टार रहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने निराश किया। वे 2 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गईं। एक के बाद अंतराल के बाद भारत के विकेट गिरते रहे। हेमलता ने 20 रन, दीप्ति शर्मा ने 16 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 रनों का योगदान दिया। पूरी टीम 124 रनों पर ढेर हो गई। 

पाकिस्तानी गेंदबाज नशरा संधू ने तीन विकेट लिए, सादिया और निदा ने दो-दो विकेट झटके। एमान और तूबा हसन ने एक-एक विकेट लिया। अपने 4 मैचों में भारत की यह पहली हार है। भारत का अगला मुकाबला 8 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ होगा।

टॅग्स :महिला टी20 एशिया कपहरमनप्रीत कौर
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या