क्रिकेट खेलते हुए दिव्यांग बच्चे का वीडियो शूट करने वाले शख्स ने जताई क्रिकेट के भगवान से मिलने की इच्छा, सचिन ने किया था शेयर

सचिन ने नए साल पर जो वीडियो शेयर किया था उसे शूट करने वाला शख्स सामने आया है और क्रिकेट के भगवान के मिलने की इच्छा जताई है।

By सुमित राय | Updated: January 3, 2020 12:58 IST

Open in App
ठळक मुद्देसचिन ने नए साल पर जो वीडियो शेयर किया था, उसे शूट करने वाला शख्स सामने आया है।वीडियो शूट करने वाले शरद कुमार भवानी 'बचपन बचाओ संस्था' के साथ काम करते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने नए साल के मौके पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक दिव्यांग बच्चा क्रिकेट खेलते दिख रहा था। अब उस वीडियो को शूट करने वाला शख्स सामने आया है और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से मिलने की इच्छा जाहिर की है।

वीडियो शूट करने वाले शरद कुमार भवानी 'बचपन बचाओ संस्था' के साथ काम करते हैं और एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मैं इस वीडियो को शेयर करने के लिए सचिन तेंदुलकर को धन्यवाद कहना चाहता हूं। वह क्रिकेट के भगवान के रूप में जाने जाते हैं और मैं उनसे एक बार मिलना चाहता हूं।'

बता दें कि 1 जनवरी को सचिन तेंदुलकर ने जो वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया था, उसे शरद ने शूट किया था। वीडियो में छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के एक दिव्यांग बच्चे मड्डा राम कवासी को क्रिकेट खेलते दिखाया गया था। माद्दा राम दिव्यांग हैं और वह रन लेने के दौरान अपने दोनों हाथों की मदद से स्ट्राइक चेंज कर रहे हैं।

सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- "साल 2020 की शुरुआत इस प्रेरणादायी के साथ कीजिए। माद्दा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। इसने मेरा दिल जीत लिया और मैं निश्चित हूं कि आपका भी ये दिल जीतेगा।"

शरद ने आगे कहा, 'माद्दा राम अब काफी फेमस हो गया है, खासकर ट्विटर पर। उनकी प्रतिभा के बारे में पता चलने के बाद मैं हैरान रह गया जो वास्तव में अलग है। मैं उससे साल भर पहले मिला था।'

वीडियो वायरल होने के बाद माद्दा राम ने भी सचिन को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता किसान हैं, मैं दो सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं, मैं जमीन पर रेंगते हुए रन लेता हूं। मेरा वीडियो शेयर करने के लिए मैं सचिन सर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।'

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरछत्तीसगढ़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या