Wisden Test team of the Decade: सिर्फ 2 भारतीयों को मिला टीम में मौका, नहीं हुआ किसी तेज गेंदबाज का नाम शुमार

Wisden Test team of the Decade: इस फेहरिस्त में साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के तीन-तीन, ऑस्ट्रेलिया और भारत के 2-2, जबकि श्रीलंका के एक खिलाड़ी का नाम शामिल है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 24, 2019 2:10 PM

Open in App

विजडन ने इस दशक की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें भारत के दो खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिसमें एक हैं कप्तान विराट कोहली और दूसरे स्पिनर आर. अश्विन।

इस फेहरिस्त में साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के तीन-तीन, ऑस्ट्रेलिया और भारत के 2-2, जबकि श्रीलंका के एक खिलाड़ी का नाम शामिल है।

विजडन की टेस्ट टीम ऑफ द डेकेड-

1- एलिस्टर कुक (इंग्लैंड)

2- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

3- कुमार संगकारा (श्रीलंका)

4- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

5- विराट कोहली (भारत)

6- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

7- एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

8- आर अश्विन (भारत)

9- डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

10- कगीसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)

11- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

कोहली ने इस दशक सबसे शानदार प्रदर्शन किया। वह वनडे में सर्वाधिक रन, शतक और अर्धशतक समेत कई मामलों में आगे रहे।

इस दशक विराट का प्रदर्शन-

- सबसे ज्यादा रन: 1,11,25

- सबसे ज्यादा सेंचुरी: 42

- सबसे ज्यादा फिफ्टी: 52

- सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड्स: 35

- सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड्स: 7

- सबसे ज्यादा चौके: 1038

- एक फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच: 117

- सबसे ज्यादा मैच: 227

5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 84 टेस्ट की 141 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7202 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 242 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11609 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 55 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 75 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2633 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीरोहित शर्माएलेस्टेयर कुकडेविड वॉर्नरकुमार संगकारास्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या