WI-W vs NZ-W Live Score, Women’s T20 World Cup semifinal updates: वेस्टइंडीज के सामने 129 रन का लक्ष्य, न्यूजीलैंड ने बनाए 128 

WI-W vs NZ-W Live Score, Women’s T20 World Cup semifinal updates: मैच की विजेता टीम का सामना रविवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने आस्ट्रेलिया को पहले सेमीफाइनल में हराया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 18, 2024 21:44 IST

Open in App
ठळक मुद्देWI-W vs NZ-W Live Score, Women’s T20 World Cup semifinal updates: टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन बना सकी। WI-W vs NZ-W Live Score, Women’s T20 World Cup semifinal updates: फैसला सही साबित नहीं हुआ। WI-W vs NZ-W Live Score, Women’s T20 World Cup semifinal updates: शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

WI-W vs NZ-W Live Score, Women’s T20 World Cup semifinal updates: न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेवाइन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। फैसला सही साबित नहीं हुआ। टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन बना सकी। 

न्यूजीलैंड टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि कैरेबियाई टीम में स्टेफनी टेलर की वापसी हुई है। इस मैच की विजेता टीम का सामना रविवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने आस्ट्रेलिया को पहले सेमीफाइनल में हराया। अनुभवी डिएंड्रा डोटिन के चार विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 128 रन पर रोक दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यूजीलैंड का फैसला गलत साबित हुआ और उसकी आधी टीम 98 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई । न्यूजीलैंड के लिये जॉर्जिया प्लिमर (33) और सूजी बेट्स (26) के बाद कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका । वेस्टइंडीज के लिये डोटिन ने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिये जबकि एफी फ्लेचर को दो विकेट मिले ।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या