विराट कोहली के 500वें मैच में इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू, जानें इसके बारे में

WI Vs IND, 2nd Test: भारत की ओर से मुकेश कुमार अपना टेस्ट पदार्पण किया, जिन्हें चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 20, 2023 19:54 IST

Open in App
ठळक मुद्देटीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के 500वें मैच में कुमार ने डेब्यू किया। कोहली ने वनडे में 274, टेस्ट में 111 और टी20 में 115 मैच खेल चुके हैं। किर्क मैकेंजी पदार्पण करेंगे जो रेमन रीफर की जगह लेंगे।

WI Vs IND, 2nd Test: भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। वेस्टइंडीज ने गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से मुकेश कुमार अपना टेस्ट पदार्पण किया, जिन्हें चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के 500वें मैच में कुमार ने डेब्यू किया। कोहली ने वनडे में 274, टेस्ट में 111 और टी20 में 115 मैच खेल चुके हैं। मुकेश ने आईपीएल के लिए 10 मैच खेलकर 7 विकेट ले चुके हैं। बंगाल के इस तेज गेंदाबज ने 2022-23 रणजी सत्र में 22 विकेट झटके थे और रणजी फाइनल तक के सफर में अहम भूमिका अदा की थी।

उन्होंने 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 149 विकेट चटकाये हैं। वेस्टइंडीज के लिए किर्क मैकेंजी पदार्पण करेंगे जो रेमन रीफर की जगह लेंगे। भारत ने पहले टेस्ट में पारी और 141 रन की जीत से दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी हुई है। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने क्रिकेटर बनने तक के सफर में काफी चुनौतियों का सामना किया है।

उनके पिता काशीनाथ सिंह उनके क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे और वे चाहते थे कि वह सीआरपीएफ से जुड़े। 2019 में उनके पिता का निधन हो गया। मुकेश दो बार सीआरपीएफ की परीक्षा में विफल रहे और बिहार की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद उनका क्रिकेट करियर भी आगे नहीं बढ़ रहा था।

उन्होंने फिर बंगाल में ‘खेप’ क्रिकेट खेलने का फैसला किया। वह टेनिस बॉल क्रिकेट में गैर मान्यता प्राप्त क्लबों का प्रतिनिधित्व करते जिसमें उन्हें प्रत्येक मैच में 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये मिलते। मुकेश कुपोषण से जूझ रहे थे और उन्हें ‘बोन एडीमा’ भी था जिसमें उनके घुटने में अत्यधिक पानी इकट्ठा हो जाता था जिससे वह मैच नहीं खेल पाते।

पर बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज राणादेब बोस ने उनकी जिंदगी बदल दी। बंगाल क्रिकेट संघ के ‘विजन 2020’ कार्यक्रम में बोस ने मुकेश की प्रतिभा देखी। हालांकि वह ट्रायल्स में विफल रहे लेकिन बोस ने तब के कैब सचिव सौरव गांगुली को मनाया। जिसके बाद संघ ने उनके खाने पीने का पूरा ध्यान रखा और उनका एमआरआई करवाया, उनके मेडिकल खर्चे का इंतजाम किया। फिर मुकेश ने 2015-16 में हरियाणा के खिलाफ बंगाल के लिए पदार्पण किया।

टॅग्स :आईसीसीवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमटीम इंडियाबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या