आईसीसी द्वारा इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित किए जाने के बाद आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। हाल ही में आईपीएल चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने कहा कि बोर्ड इस टी20 लीग के यूएई में आयोजन पर विचार कर रहा है, इस पर अंतिम फैसला गवर्निंग काउंसिल की अगले हफ्ते वाली बैठक में किया जाएगा।
अब अगर ये टूर्नामेंट यूएई में होता है, तो ये टूर्नामेंट को कैसे प्रभावित करेगा? टीमें गर्म वातावरण में कैसे प्रदर्शन करेंगी? पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि खिलाड़ियों को गर्मी और डिहाइड्रेशन से जूझना पड़ सकता है।
आकाश चोपड़ा ने कहा, यूएई में खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ेगा
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल 'आकाश वाणी' में कहा, 'वहां कोई समस्या नहीं होगी, हालांकि उन्हें थोड़ी गर्मी से जूझना होगा। यूएई में बहुत गर्मी होती है। लेकिन सितंबर और अक्टूबर में मौसम सुहावना रहता है।'
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'जो समस्या मैं देख रहा हूं, वो ये कि अगर आईपीएल 26 सितंबर से शुरू हो कर 7 नवंबर को खत्म होता है, तो ये करीब 6 हफ्ते का होगा, जिसमें प्लेऑफ का आखिरी हफ्ता भी शामिल है, लीग चरण के 5 हफ्तों में पूरा होने का मतलब है कि कई सारे डबल हेडर्स हो सकते हैं।'
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने कहा, 'डबल-हेडर्स में, हालांकि ये मिडिल ईस्ट की गर्मी के बाद ये सुहावना हो सकता है। ऐसे में बल्लेबाज डिहाइड्रेडेट हो सकते हैं।'
आकाश चोपड़ा ने बताया, कौन सी टीम को होगा यूएई में खेलने का फायदा
यूएई में खेलने में किस टीम को फायदा हो सकता है, इस बारे में आकाश ने कहा, 'बैटिंग की परिस्थितियों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। वास्तव में कुछ टीमें और बेहतर महसूस कर सकती हैं। उदाहऱण के लिए आरसीबी, क्योंकि अगर मैदान बड़ा होता आपकी गेंदबाजी उजागर नहीं होती, भले ही वह कमजोर हो। आरसीबी मेरे ख्याल से बेहतर कर सकता है।'
चोपड़ा ने कहा, 'आपको ऐसी टीमें मिली हैं जिनके पास अच्छे स्पिनर हैं, ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स फिर से किंग्स होगी। यहां तक कि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी यह जगह काफी बेहतर साबित होती है, क्योंकि मैक्सवेल वहां बहुत अच्छा खेलते हैं।'
पूर्व भारतीय बल्लेबाज चोपड़ा ने कहा, 'कुल मिलाकर देखें तो बल्लेबाजों को अधिक समस्या नहीं होगी हालांकि उन्हें गर्मी से सावधान रहना होगा क्योंकि कई सारे डबल-हेडर्स होंगे।'