Ind Vs Eng: इंग्लैंड से पहले टेस्ट में क्यों हारा भारत, ये हैं 5 बड़े कारण

इंग्लैंड की ओर से मिले 194 रनों के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम केवल 162 रनों पर सिमट गई।

By विनीत कुमार | Updated: August 4, 2018 18:01 IST

Open in App

बर्मिंघम, 4 अगस्त: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, तीसरे दिन के खेल के खत्म होने तक हालात ऐसे नहीं थे। इंग्लैंड की ओर से मिले 194 रनों के लक्ष्य के सामने भारत ने तीसरे दिन तक 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिये थे लेकिन शनिवार को बाकी के 5 बल्लेबाज केवल 52 रन जोड़कर आउट हो गये।

पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी विराट  कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। आइए, हम आपको बताते हैं कि आखिर जीत के बेहद करीब रहने के बाद भी टीम इंडिया क्यों और कैसे हार गई और क्या हैं इस हार के 5 बड़े कारण...

1. कोहली पर हद से ज्यादा निर्भरता: इस पूरे मैच में विराट कोहली को छोड़ कोई और बल्लेबाज संधर्ष नहीं दिखा सका। भारतीय कप्तान ने पहली पारी में भी 149 रनों की पारी खेली थी। इसी की बदौलत भारतीय टीम इंग्लैंड को टक्कर देने में कामयाब रही। अगर कोहली पहली पारी में शतक नहीं लगाते तो भारतीय टीम 150 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती। दूसरी पारी का भी यही हाल रहा। हार्दिक पंड्या ने दूसकी पारी में जरूर 31 रनों की पारी खेली लेकिन ये जीत के लिए नाकाफी था।

2. इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत ने गंवाया मौका: दूसरी पारी में इंग्लैंड एक समय 87 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा चुका था। ऐसे में टीम इंडिया के सामने मौका था कि वह मेजबान को जल्दी समेट दे। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका और इंग्लैंड की टीम 180 रन बनाने में कामयाब रही। अगर इंग्लैंड 30-40 रन पहले ऑलआउट होता, तो नतीजा अलग हो सकता था।

3. सैम कुर्रन का दमदार खेल: केवल दूसरा टेस्ट खेल रहे इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई। सैम ने भारत की पहली पारी में चार विकेट झटके और फिर दूसरी पारी में भी एक सफलता हासिल की। हालांकि, इन सबसे दिलचस्प सैम की इंग्लैंड की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी रही। सैम उस समय इंग्लैंड को मुश्किलों से उबारने में कामयाब रहे जब मेजबान टीम के वल 80 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। सैम ने 65 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली और भारत के सामने संघर्षपूर्ण लक्ष्य देने में अहम भूमिका निभाई। सैम ने दूसरी पारी में 2 छक्के और 9 चौके लगाये और आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

4. फ्लॉप रहे धवन और मुरली विजय: पहली पारी में इस जोड़ी ने 50 रनों की साझेदारी की लेकिन इसके अलावा ये जोड़ी बुरी तरह फ्लॉप रही। भारत की जीत और बेहतर प्रदर्शन के लिए जरूरी था कि उसे अच्छी शुरुआत मिले। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। लोकेश राहुल भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। साथ ही अजिंक्य रहाणे कुछ भी खास नहीं कर सके।

5. छूटे कैच: विदेशी दौरों पर स्लिप में छूटने वाले कैच हमेशा से भारत के लिए महंगे साबित होते रहे हैं। इस बार भी यही हुआ। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों से करीब 4 कैच छूटे। दोनों पारियों में दो-दो कैच भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़े। पहले ही दिन अजिंक्य रहाणे ने कीटन जेनिंग्स का कैच छोड़ा था। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने भी एक मौके पर उनका कैच छोड़ा। इसके बाद दूसरी पारी में धवन ने भी कैच छोड़ा और इसी का नतीजा रहा कि सैम बड़ी पारी खेल सके।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीहार्दिक पांड्याशिखर धवनअजिंक्य रहाणेकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या