जब गांगुली ने धोनी से कहा तुम 7 के बजाय नंबर 3 पर करोगे बल्लेबाजी, जानिए कैसा था मिस्टर कूल का रिएक्शन

करियर के शुरुआती मैचों में एमएस धोनी ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन एक दिन सौरव गांगुली ने धोनी को कहा कि तुम्हे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी है।

By सुमित राय | Updated: July 30, 2018 13:47 IST

Open in App

नई दिल्ली, 30 जुलाई। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके कूल अंदाज के लिए जाना जाता है और कप्तानी के दौरान उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए, जिससे टीम इंडिया की तकदीर बदल गई। लेकिन एक मौका ऐसा भी था, जब वो सौरव गांगुली की कप्तानी में खेलते थे और गांगुली ने उनकी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा फैसला लिया। करियर के शुरुआती मैचों में एमएस धोनी ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन एक दिन गांगुली ने धोनी को कहा कि तुम्हे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी है। इसके बाद धोनी का जवाब बड़ा ही कूल था।

गांगुली ने 'ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन' के लेटेस्ट एपिसोड में बताया है कि कैसे उन्होंने धोनी के अंदर टैलेंट को देखा और उनको बल्लेबाजी में प्रमोट किया। बता दें कि धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2004 में गांगुल की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ की थी। पहले दो मैचों में धोनी ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी की थी। इसके बाद गांगुली ने उन्हें तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा।

जब गांगुली ने धोनी को तीन नंबर पर बैटिंग करने के लिए कहा तो धोनी ने चौंक कर जवाब दिया। गांगुली ने धोनी से कहा था कि 'धोनी तुम्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने जाना है। इस पर धोनी ने पूछा 'आप किस पोजीशन पर खेलोगे फिर। फिर गांगुली ने जवाब दिया 'मैं चौथे नंबर पर खेलूंगा तुम तीसरे पर जाओ।'

गांगुली ने 'ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन' मे कहा कि 'मैं अपने कमरे में बैठकर न्यूज देख रहा था और सोच रहा था कि धोनी को खिलाड़ी कैसे बनाया जाए। मुझे पता था कि उसमें काफी टैलेंट है। अगले दिन हमने टॉस जीता और सोचा कि क्यों न धोनी को तीसरे नंबर पर उतारा जाए। मैंने उसे तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला लिया और सोचा जो होगा देखा जाएगा।

धोनी को तीसरे नंबर भेजने का गांगुली के एक्सपेरीमेंट सफल हुआ और धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों की पारी खेलकर साबित कर दिया कि वाकई उनके अंदर टैलेंट है। धोनी की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने वो मैच 58 रनों से जीत लिया और धोनी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

इसके बाद धोनी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे चलकर टीम इंडिया की कमान संभाली। धोनी ने अपनी कप्तानी में साल 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप देश को दिलाया। इसके बाद साल 2011 में टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में आईसीसी वर्ल्ड कप अपने नाम किया। वहीं साल 2013 में धोनी ने अपनी कप्तानी में इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता भी बनाया।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :एमएस धोनीसौरव गांगुलीटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या