विराट कोहली और भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ क्या है वेस्टइंडीज का 'गेम प्लान', कप्तान जेसन होल्डर ने खोला राज

कैरेबियाई टीम को अगले करीब डेढ़ महीने में भारत में दो टेस्ट मैचों के अलावा पांच वनडे और फिर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

By विनीत कुमार | Updated: September 30, 2018 18:12 IST

Open in App

नई दिल्ली, 30 सितंबर: एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर हैं। दो मैचों की ये टेस्ट सीरीज 4 अक्टूबर से शुरू हो रही है। हालांकि, इस सीरीज के पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कैरेबियाई टीम की तैयारियों और योजनाओं को लेकर खुलासा किया है।

कैरेबियाई टीम हाल में भारत पहुंची है और उसे यहां अगले करीब डेढ़ महीने में दो टेस्ट मैचों के अलावा पांच वनडे और फिर तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। जेसन ने एक चैनल से बात करते हुए कहा, 'फिलहाल हम भारत के हालात के अनुसार खुद को ढाल रहे हैं क्योंकि सभी दो-तीन दिन पहले ही भारत आए हैं। टीम के कुछ खिलाड़ी टी20 प्रतियोगिताओं जैसे कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में काफी व्यस्त थे। ऐसे में हमें इस टूर के लिए जल्द से जल्द खुद को तैयार करना होगा।'

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के खिलाफ बाहर से आने वाली टीमों हमेशा संघर्ष करती रही हैं। वहीं, हाल में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी काफी प्रभावित किया है। इस बारे में सवाल पर जेसन ने कहा, 'स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ हमे विशेष रणनीति से खेलना होगा। अश्विन और रवींद्र जडेजा ने घरेलू परिस्थिति में काफी अच्छा किया है और अपने दिन पर वर्ल्ड क्लास खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में हमें सकारात्मक होकर मैदान पर जाना होगा।'

कप्तान विराट कोहली को लेकर योजना पर जेसन होल्डन ने कहा, 'वह निश्चित रूप से कमाल के खिलाड़ी हैं लकिन उन्हें आउट करना संभव है। हमें बस मैदान पर अनुशासित रहने और दबाव बनाये रहने की जरूरत है।'

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीरविचंद्रन अश्विनरवींंद्र जडेजायुजवेंद्र चहलकुलदीप यादवजेसन होल्डर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या