WI vs IND, 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज खेले जा रहे आखिरी और निर्णायक वनडे में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इस अहम मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली को पुनः आराम दिया गया है। जो टीम दूसरे वनडे में थी लगभग वही टीम तीसरे वनडे में खेल रही है, बस टीम में दो बदलाव हुए हैं। उमरान मलिक की जगह ऋतुराज को लिया गया है। जबकि अक्षर पटेल की जगह उनादकट को जगह दी गई है।
वहीं वेस्टइंडीज की टीम में किसी तरह का बदला नहीं हुआ है। टॉस के परिणाम के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, निर्णायक मुकाबले के लिए लड़के उत्साहित हैं और खेल का इंतजार कर रहे हैं। (सतह) अच्छी लग रही है, मुझे नहीं लगता कि बहुत कुछ बदलेगा, पहले बल्लेबाजी करने से हमें अच्छा स्कोर बनाने का अच्छा मौका मिलता है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच अपने नाम कर चुकी हैं अब यह तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक है। तीसरा मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा, त्रिनिदाद में खेला जा रहा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स