वेस्टइंडीज पर धीमी ओवर गति के लिये मैच शुल्क का 60 प्रतिशत जुर्माना

By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:27 IST

Open in App

दुबई, 22 जून वेस्टइंडीज पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में धीमी ओवर गति के लिये मैच शुल्क का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के छह अंक अंक काट दिये गये।

वेस्टइंडीज ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम किये थे जिससे बाद आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने उस पर यह जुर्माना लगाया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की खिलाड़ियों के लिये आचार संहिता के अनुसार धीमी ओवर गति के लिये खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर की दर से मैच शुल्क का 20 प्रतिशत जुर्माना किया जाता है।

दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 158 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या