वेस्ट इंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल उन खेल सितारों में शामिल हो गए हैं, जो हाल ही में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक से जुड़े हैं। हालांकि यह निश्चित नहीं है कि गेल टिकटॉक पर क्या करेंगे, लेकिन उन्होंने जो पहला वीडियो पोस्ट किया है, उससे लगता है कि वह टिकटॉक स्टार के रूप में ढेर सारी मस्ती करने वाले हैं।
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Tik Tok पर डेब्यू कर चुके हैं। क्रिस गेल ने अपने अकाउंट पर जो पहला वीडियो शेयर किया वह काफी मस्ती भरा है। इसमें वह गहरे ग्रे रंग की टी-शर्ट अपने दिख रहे हैं, जिसमें लिखा है एटीट्यूड।
इसके अलावा गेल ने अब तक 15 से भी ज्यादा वीडियो शेयर कर दी है। टिक-टॉक पर आने के कुछ देर के अंदर ही गेल के 580.4 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स बन चुके हैं और उन्हें अब तक लगभग साढ़े तीन मिलियन लाइक्स भी मिले हैं।
@chris_gayle original sound - chris_gayle
@chris_gayle #chrisgayle#attiitude are you ready? My tiktok fans
original sound - chris_gayle
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 7215 रन बनाए हैं। इस दौरान गेल ने 15 शतक, 2 दोहरे शतक और 37 अर्धशतक जड़े। गेल का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 333 रहा है।
@chris_gayle
300 वनडे मुकाबलों में गेल 87.2 के स्ट्राइक से 10480 रन बना चुके हैं। इस दौरान गेल 25 शतक और 54 फिफ्टी और 1 दोहरा शतक लगा चुके हैं। गेल टी20 के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और ये उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक लगाकर साबित भी किया है। गेल ने 58 टी20 में 2 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 1627 रन बनाए हैं।