आंद्रे रसेल का दमदार प्रदर्शन, वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

West Indies vs Bangladesh: वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 1, 2018 10:49 IST

Open in App

सेंट किट्स, 01 अगस्त:आंद्रे रसेल के ऑलराउंड खेल के दम पर वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को वर्षा प्रभावित पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। केसरिक विलियम्स ने 4 विकेट झटकते हुए बांग्लादेश को 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद विंडीज ने डकवर्थ लुइस नियम से 11 ओवर में जीत के लिए मिले 91 रन के लक्ष्य को 9.1 ओवर में ही लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

जीत के लिए मिले 11 ओवर में 91 रन के संशोधित लक्ष्य के जवाब में 10 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवान के बाद वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और मार्लोन सैमुअल्स ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़ते हुए विंडीज पारी को संभाल लिया। सैमुअल्स के आउट होने के बाद रसेल ने रोवमैन पावेल के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन की अविजित साझेदारी करते हुए वेस्टइंडीज को 11 गेंदें बाकी रहते ही 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी।

गेंदबाजी में 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट झटकने वाले रसेल ने बैटिंग में भी कमाल दिखाया और 21 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 35 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा सैमुअल्स ने 13 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। पावेल 9 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत भयावह रही और दोनों ओपनर तमीम इकबाल और सौम्य सराकर बिना खाता खोले पविलियन लौट गए। बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह ने सबसे अधिक 35 रन बनाए जबकि लिट्टन दास ने 24, शाकिब अल हसन ने 19 और मुशफिकुर रहीम और अरिफुल हक ने 15-15 रन बनाए। 

लेकिन विंडीज टीम की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम कभी भी बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती नही दिखी। वेस्टइंडीज के लिए केसरिक विलियम्स ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके जबकि एश्ले नर्स और कार्लोस ब्रेथवेट ने 2-2 विकेट लिए।  

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :आंद्रे रसेलवेस्टइंडीजटी20बांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या