ड्वेन ब्रावो टेनिस गेंद के वर्ल्ड कप 10PL से जुड़े, जानें कब खेला जाएगा टूर्नामेंट

Dwayne Bravo: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टेनिस गेंद के वर्ल्ड कप 10पीएल के तीसरे संस्करण का चेहरा बनाया गया है

By भाषा | Updated: January 7, 2020 16:04 IST

Open in App
ठळक मुद्देवेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को 10पीएल का चेहरा बनाया गया है10पीएल-शारजाह में आयोजित होने वाले टेनिस बॉल का वर्ल्ड कप है

दुबई: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को शारजाह में आठ से 13 मार्च तक होने वाले ‘10पीएल-टेनिस गेंद क्रिकेट विश्व कप’ के तीसरे सत्र का ‘चेहरा’ बनाया गया है। शारजाह क्रिकेट परिषद के तत्वावधान में होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

ब्रावो ने कहा, ‘‘10पीएल-टेनिस गेंद क्रिकेट विश्व कप का चेहरा बनाए जाने की मुझे काफी खुशी है। मैंने अपना काफी कौशल टेनिस गेंद से सीखा है और मुझे यकीन है कि टूर्नामेंट में खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे विशेषकर धीमी गेंद और यॉर्कर।’

इस टूर्नामेंट के पहले दो संस्करणों में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस साल के लिए आयोजकों को पहले ही उपलब्ध 20 स्थानों के लिए 40 आवेदन मिल चुके हैं। 

साथ ही इस साल के टूर्नामेंट में कई बड़े कॉर्पोरेट घरानों की टीमों को आकर्षित करने की उम्मीद है।

टॅग्स :ड्वेन ब्रावो

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या