पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। धोनी ने शाम 7:29 पर फैंस को इस बात की जानकारी दी, जबकि इसके कुछ मिनटों बाद ही उनके करीबी दोस्त सुरेश रैना ने भी इस सफर में उनका साथ दिया।
धोनी ने फैंस को कहा 'थैंक्स'
महेंद्र सिंह धोनी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके बैकग्राउंड में "मैं पल दो पल का शायर हूं" सॉन्ग चल रहा है। इसके साथ धोनी ने लिखा- "आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। शाम 7:29 के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए..."
View this post on InstagramThanks a lot for ur love and support throughout.from 1929 hrs consider me as Retired
A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on
रैना ने लिया धोनी के साथ चलने का फैसला
सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, "आपके (धोनी) साथ खेलना एक बेहतरीन वक्त था। गर्व के साथ मैंने आपके इस सफर में साथ चलने का फैसला किया है। शुक्रिया इंडिया। जय हिंद!"
रैना का खुलासा- रिटायरमेंट का बाद हम गले लगकर खूब रोए
इन दोनों के संन्यास की घोषणा के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दोनों एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। अब खुद सुरेश रैना ने इस बात का खुलासा कर दिया है संन्यास रिटायरमेंट की घोषणा के बाद माही उन्हें गले लगाकर खूब रोए थे।
सुरेश रैना ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में बताया, 'मुझे पता था कि धोनी चेन्नई पहुंचने के बाद संन्यास की घोषणा करेंगे, तो मैं इसके लिए तैयार था। अपने संन्यास की घोषणा के बाद, हम गले मिले और खूब रोए। मैं, पीयूष, अंबाती रायुडू, केदार जाधव और कर्ण शर्मा साथ बैठे और फिर हमने अपने करियर और दोस्ती के बारे में बातें की, हमने उस रात पार्टी भी की।"