WBBL Draft: टीम इंडिया कप्तान को किसी ने नहीं खरीदा, 6 भारतीय खिलाड़ी गेंद और बल्ले से मचाएंगी धमाल, देखें लिस्ट

WBBL Draft: हरमनप्रीत कौर उन प्रमुख नामों में से एक थीं जिन्हें विदेशी ड्राफ्ट में कोई खरीददार नहीं मिला। ड्राफ्ट में नहीं चुने गए 13 भारतीय खिलाड़ियों में श्रेयंका पाटिल और राधा यादव भी शामिल थीं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 1, 2024 19:36 IST2024-09-01T19:35:15+5:302024-09-01T19:36:20+5:30

WBBL Draft 6 Indian players picked Smriti Mandhana Deepti Sharma Jemimah Rodrigues Dayalan Hemlata Yastika Bhatia Shikha Pandey in Harmanpreet Kaur out | WBBL Draft: टीम इंडिया कप्तान को किसी ने नहीं खरीदा, 6 भारतीय खिलाड़ी गेंद और बल्ले से मचाएंगी धमाल, देखें लिस्ट

file photo

HighlightsWBBL Draft: भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। WBBL Draft: ब्रिसबेन हीट की टीम में जेमिमा रोड्रिग्स के साथ शामिल हुईं हैं। WBBL Draft: एडिलेड में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच मैच के साथ शुरू होगा।

WBBL Draft: उप-कप्तान स्मृति मंधाना सहित छह भारतीय क्रिकेटर अलग-अलग टीमों द्वारा चुने जाने के बाद 27 अक्टूबर से शुरू होने वाली आगामी महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) का हिस्सा होंगी।   एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले ही मंधाना के साथ अनुबंध कर लिया था।   दयालन हेमलता पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम से जुड़ेंगी। शीर्ष क्रम की यह बल्लेबाज पहली बार इस लीग का हिस्सा बनेगी। विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया भी डब्ल्यूबीबीएल में पदार्पण करेंगी। वह मेलबर्न स्टार्स टीम के साथ जुड़ेंगी। भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा भी इस टीम का हिस्सा है। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर उन प्रमुख नामों में से एक थीं जिन्हें विदेशी ड्राफ्ट में कोई खरीददार नहीं मिला। ड्राफ्ट में नहीं चुने गए 13 भारतीय खिलाड़ियों में श्रेयंका पाटिल और राधा यादव भी शामिल थीं।

तेज गेंदबाजी के साथ बल्ले से योगदान देने के लिए जानी जाने वाली शिखा पांडे को ब्रिसबेन हीट ने चुना है। वह पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगी क्योंकि वह भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह ब्रिसबेन हीट की टीम में जेमिमा रोड्रिग्स के साथ शामिल हुईं हैं। डब्ल्यूबीबीएल 27 अक्टूबर को एडिलेड में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच मैच के साथ शुरू होगा।

Open in app