सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: ये हैं भारत के 'लसिथ मलिंगा,' एक्शन देखकर हो जाएंगे हैरान!

डेविडसन फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले वह TNPL में खेल चुके हैं।

By विनीत कुमार | Updated: January 22, 2018 21:08 IST2018-01-22T20:22:03+5:302018-01-22T21:08:49+5:30

watch syed mushtaq ali trophy athiyasayaraj davidson indian version of lasith malinga | सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: ये हैं भारत के 'लसिथ मलिंगा,' एक्शन देखकर हो जाएंगे हैरान!

भारतीय लसिथ मलिंगा-डेविडसन

वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी एक्शन से अलग पहचान बनाने वाले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा अपने सटीक यॉर्कर के लिए भी खूब सराहे गए। हालांकि, उनके एक्शन की चर्चा हमेशा होती रही और कई बार इसे लेकर सवाल भी उठे। बल्लेबाजों के लिए ऐसे गेंदबाजों को खेलना खासा मुश्किल होता है जिनका एक्शन बेहद अलग हो। बहरहाल, भारत को अब अपना लसिथ मलिंग मिल गया है।

इनका गेंदबाजी एक्शन बहुत हद तक मलिंगा से मिलता है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक वीडियो ट्वीट कर इस गेंदबाज का जिक्र किया है। दरअसल, यहां बात हो रही है तमिलनाडु के अथिसयराज डेविडसन की, जिनका एक्शन लसिथ मलिंगा से मिलता है। आप भी देखिए वह वीडियो, जिसे आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया है।


डेविडसन फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में खेल चुके हैं और खूब सुर्खियां भी बटोरी है।

डेविडसन ने 2017 के टीएनपीएल में 15 विकेट लिया था। इस लीग में डेविडसन ने एलबर्ट टूटी पैट्रियट्स की ओर से हिस्सा लिया था।

Open in app