Rahul Dravid RR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्थान रॉयल्स भी पीछे नहीं है। राजस्थान रॉयल्स के नवनियुक्त मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पैर में चोट के बावजूद टीम के प्रशिक्षण सत्र में आश्चर्यजनक रूप से शामिल हुए। फैंस जोश, जुनून और जब्बे को सलाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि कोच हो तो ऐसा। फैंस जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। गोल्फ कार्ट मैदान पर पहुंचे और यशस्वी जायसवाल को सलाह देते हुए बैसाखी के सहारे खड़े दिखे।
बुधवार को फ्रैंचाइज़ी ने सोशल मीडिया पर चोट और टीम के प्रति समर्पण के बारे में एक अपडेट भी साझा किया। एक वीडियो में दिखाया गया कि कोच राहुल द्रविड़ चोटिल हो गए हैं। द्रविड़ जयपुर में बैसाखी के सहारे कैंप में पहुंचे। यह घटना बेंगलुरु में एक क्लब मैच के दौरान बाएं पैर में चोट लगने के एक हफ्ते बाद हुई। द्रविड़ अपने बाएं पैर में प्लास्टर पहने नजर आ रहे हैं।
पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, "मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जिन्हें बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते समय चोट लग गई थी, अब ठीक हो रहे हैं और आज जयपुर में हमारे साथ जुड़ें।" चोट के बावजूद शामिल रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया, फिर रियान पराग जैसे युवा प्रतिभाओं के साथ चर्चा की और यशस्वी जायसवाल के साथ कुछ पल साझा किए। वीडियो पोस्ट किया।
सोशल मीडिया उपयोगकर्ता प्रतिबद्धता की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए। रॉयल्स के पूर्व कप्तान ने 2011 से 2015 तक फ्रैंचाइज़ी के साथ पांच सीज़न बिताए। उन्होंने रॉयल्स के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत 2014 में की थी, जब वे कप्तान के रूप में सेवा करने से टीम के मेंटर बनने के लिए आगे बढ़े।
टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडिल पर वीडियो साझा की है जिसमें द्रविड़ गोल्फ कार्ट पर रॉयल्स के शिविर में पहुंचे और चलने के लिये बैसाखियों का सहारा लिया। द्रविड़ ने चोट के बावजूद सत्र में हिस्सा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया और युवा खिलाड़ियों रियान पराग तथा यशस्वी जायसवाल से बात करते दिखे। बैसाखियां हाथ में लेकर बैइे द्रविड़ ने पूरा सत्र करीब से देखा।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर लिखा ,‘मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी। वह चोट से उबर रहे हैं और जयपुर में टीम से जुड़ेंगे।’ द्रविड़ को पिछले सप्ताह कर्नाटक प्रदेश क्रिकेट संघ ग्रुप वन डिविजन टू सेमीफाइनल में जयानगर क्रिकेटर्स के खिलाफ विजया क्रिकेट क्लब के लिये खेलते समय चोट लगी थी।