खिताबी मैच में हार के बाद मैदान पर ही रो पड़ीं शेफाली वर्मा, जानिए ब्रेट ली का कैसा रहा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 महिला विश्व कप के खिताबी मुकाबले में भारत को 85 रन से हराकर पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल में वर्मा अपनी लय कायम नहीं रख सकी और मैच के बाद उनके आंसू नहीं रूक रहे थे।

By भाषा | Updated: March 9, 2020 15:29 IST

Open in App

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सोमवार को कहा कि टी20 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद युवा भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा को रोते देखकर काफी बुरा लग रहा था। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि वह मजबूत होकर वापसी करेगी। पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया ने फाइनल में 85 रन से हराया। 

फाइनल में वर्मा अपनी लय कायम नहीं रख सकी और मैच के बाद उनके आंसू नहीं रूक रहे थे। ली ने आईसीसी के लिये अपने कॉलम में लिखा ,‘‘ मुझे शेफाली वर्मा के लिये बहुत बुरा लग रहा था। उसे रोते देखकर अच्छा नहीं लगा लेकिन उसे अपने प्रदर्शन पर फख्र होना चाहिये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले ही टूर्नामेंट में इस तरह का प्रदर्शन उसकी प्रतिभा और मानसिक दृढता दिखाता है। वह यहां से बेहतर होकर ही निकलेगी। इस अनुभव से सीखकर वह मजबूती से वापसी करेगी।’’ 

ली ने कहा ,‘‘ भारत के लिये यह निराशाजनक रात थी लेकिन भारतीय टीम वापसी करेगी। यहां सब कुछ खत्म नहीं हो जाता। यह शुरूआत भर है।’’

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपशेफाली वर्माआईसीसीभारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या