दक्षिण अफ्रीका में जन्मा पर इंग्लैंड के लिए खेला क्रिकेट, अब कर दी संन्यास की घोषणा

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट डेब्यू में ही शतक लगाया और इंग्लैंड की टीम तब एशेज जीतने में कामयाब रही।

By विनीत कुमार | Updated: May 4, 2018 10:54 IST

Open in App

नई दिल्ली, 4 मई: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने मौजूदा काउंटी सीजन के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उनके वारविकशायर क्लब ने गुरुवार को ये घोषणा की। 37 साल के ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट खेले और 2009, 2010-11 सहित 2013 में एशेज जीतने वाली इंग्लिश टीम के सदस्य भी रहे।

दक्षिण अफ्रीका में जन्में ट्रॉट ने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट वारविकशायर क्लब के साथ 2003 में शुरू किया था और 44 शतक के साथ अब तक 17, 750 रन बनाए। ट्रॉट ने वारविकशायर की ओर से जारी एक बयान में कहा, वारविकशायर और इंग्लैंड के साथ मैंने अपने शानदार करियर का आनंद उठाया। मेरे साथी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और सभी कोचों से जो मुझे समर्थन मिला, उसके लिए भी मैं सभी का शुक्रगुजार हूं।'

ट्रॉट ने बताया कि सीजन के आखिरी में संन्यास लेने का फैसला उन्होंने काफी सोच-समझकर और अपने परिवार और दोस्तों से बात करने के बाद लिया। ट्रॉट इंटरनेशनल क्रिकेट से 2015 में ही संन्यास ले चुके हैं। (और पढ़ें- IPL 2018: पंजाब के खिलाफ मुंबई के लिए करो या मरो का मुकाबला, इंदौर में पहला मैच आज)

ट्रॉट ने 2009 के एशेज के आखिरी मैच से इंटरनेशनल टेस्ट में डेब्यू किया था और शतक जमाया था। द ओवल मैदान में हुए उस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने 2009 का एशेज सीरीज भी अपने नाम किया था। ट्रॉट ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में कुल 9 शतक लगाए और 44.08 की औसत से 2,819 रन बनाए।

ट्रॉट के संन्यास की घोषणा पर वारविकशायर क्लब के डायरेक्टर और इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर एश्ले जाइल्स ने कहा कि ट्रॉट को हमेशा काउंटी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाएगा। (और पढ़ें- KKR vs CSK: धोनी पर भारी पड़े गिल-कार्तिक, चेन्नई को हराकर तीसरे नंबर पर पहुंची केकेआर)

टॅग्स :इंग्लैंडटेस्ट क्रिकेटकंट्री चैम्पियनशिप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या