पूर्व पाक खिलाड़ी वकार यूनिस ने 1992 विश्व कप से तुलना पर कहा, अनदेखी करना असंभव

पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा विश्व में प्रदर्शन की 1992 महासमर में मिली खिताबी जीत के दौरान उपजे हालात से तुलना की अनदेखी करना असंभव है।

By भाषा | Updated: June 27, 2019 21:17 IST

Open in App
ठळक मुद्देदक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हो गया है।इस टूर्नामेंट में जीत का जो ग्राफ रहा है, वह पाकिस्तान की 1992 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान प्रदर्शन जैसा ही चल रहा है।

लंदन, 27 जून। पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा विश्व में प्रदर्शन की 1992 महासमर में मिली खिताबी जीत के दौरान उपजे हालात से तुलना की अनदेखी करना असंभव है। पिछले हफ्ते में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हो गया है।

इस टूर्नामेंट में जीत का जो ग्राफ रहा है, वह उनकी 1992 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान प्रदर्शन जैसा ही चल रहा है जिसमें भी उन्होंने धीमी शुरूआत करते हुए अंत में ट्रॉफी हासिल की थी।

वकार ने आईसीसी में लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘‘1992 के साथ तुलना की अनदेखी करना असंभव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये समानतायें महज संयोग है और यहां तक कि खिलाड़ी भी इसके बारे में नहीं सोच रहे होंगे, पर वे भी इसे अपने दिमाग से पूरी तरह से बाहर नहीं रख सकते।’’

वकार ने कहा, ‘‘वे इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और वे क्वालीफाई कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो और अगर वे विश्व कप जीत लेते हैं तो यह बहुत ही खास होगा।’’

टॅग्स :वकार यूनिसआईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या