Wahab Riaz Retires: 2008 से 2020 के बीच 154 मैच खेलकर 237 विकेट, तीन वनडे विश्व कप खेले, दुनिया भर में टी20 लीग खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

Wahab Riaz Retires: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने दुनिया भर में टी20 लीग खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 16, 2023 15:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देतेज गेंदबाज रियाज ने 2008 से 2020 के बीच 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 मैच खेले हैं।पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान और विशेषाधिकार रहा है।फ्रेंचाइजी क्रिकेट की दुनिया में आगे का समय रोमांचक होगा।

Wahab Riaz Retires: दुनिया भर में टी20 लीग तेजी से बढ़ रहा है। युवा और वरिष्ठ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

38 वर्षीय बाएं हाथ के खिलाड़ी ने आखिरी बार दिसंबर 2020 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। तीन वनडे विश्व कप (2011, 2015 और 2019) खेले हैं और 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20ई में 237 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान और विशेषाधिकार रहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान पोस्ट करके लिखा ,‘एक शानदार सफर के बाद मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड , मेरे परिवार, कोचों, मेंटोर, साथी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और सभी को शुक्रिया। फ्रेंचाइजी क्रिकेट की दुनिया में आगे का समय रोमांचक होगा।’ 

उन्होंने लिखा ,‘इस पारी के समापन के साथ मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट की नयी पारी शुरू करने जा रहा हूं। उम्मीद है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हुए दर्शकों का मनोरंजन कर सकूंगा।’ रियाज पदार्पण पर पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तान के इतिहास के नौवें गेंदबाज हैं। उन्होंने ओवल पर इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। इसके अलावा विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ भी पांच विकेट लिये थे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके थे। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या