Highlightsवीडियो में रोड पर सामान से भरे साइकिल रिक्शा खींच रहे दंपत्ति की मदद एक बाइक सवार करता है।इस काम के लिए बाइक सवार की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है। सहवाग ने बाइकर की तारीफ करते हुए इंसानियत अभी जिंदा है कि मिसाल दी है।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। क्रिकेट छोड़ने के बाद भी फैंस के बीच सहवाग चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दंपत्ति सामान से भरे साइकिल रिक्शा को खींच कर ले जा रहा हैं। जिसे रिक्शाचालक की पत्नी धक्के लगा रही है।
रोड पर पति की मदद करते हुए उनकी पत्नी को देख एक बाइकर उन्हें रिक्शे पर बैठ जाने को कहता है। इसके बाद वह अपने बाइक की मदद से रिक्शे को धक्का देता है। वह बाइक चलाते हुए धक्का लगाते हुए उन्हें मेन रोड तक पहुंचा देता है। बाइकर की इस दरियादिली को देख हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। वीरेंद्र सहवाग ने भी इस वीडियो को पोस्ट कर बाइकर की तारीफ की है।
वीरेंद्र सहवाग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'इंसानियत जिंदाबाद'। एक बाइकर ने एक दंपत्ति को एक भरा हुआ रिक्शा खींचते देखा। बाइकर ने महिला से रिक्शा पर बैठने का अनुरोध किया और उनके मेन रोड तक पहुंचने तक उसने अपनी बाइक से धक्का लगाया। सहवाग के इस पोस्ट पर फैंस भी लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हर किसी को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।